किडनी बंद से दौरे तक, इन 7 सब्जियों के कीड़े कर सकते हैं बहुत बीमार
Health Sep 05 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
बंधगोभी
अन्य मौसमों की अपेक्षा बारिश के मौसम में सब्जियों में कीड़े ज्यादा लगते हैं। बंधगोभी का कीड़ा अगर खा लिया जाए तो व्यक्ति को दौरे पड़ने की समस्या हो जाती है।
Image credits: social media
Hindi
फूलगोभी
फूलगोभी में हल्के हरे रंग का कीड़ा यानी गोभी लूपर लार्वा अगर शरीर में पहुंच जाए तो पेट के एसिड और एंजाइम भी उसे खत्म नहीं कर सकते। दिमाग पर लूपर लार्वा बुरा असर करता है।
Image credits: social media
Hindi
पालक
पालक में टेपवर्म या लीफमाइनर्स जैसे कीड़े होते हैं। टेपवर्म अगर शरीर में चाल जाए तो शरीर के नर्वस सिस्टम फेल हो सकता है। साथ ही आंखों की रोशनी पर भी बुरा असर पड़ता है।
Image credits: social media
Hindi
टमाटर
टमाटर में पिनवर्म कीड़ा होता है। अगर खराब टमाटर खा लिए जाए तो पेट खराब की समस्या हो सकती है। टमाटर को काटने के बाद अच्छी तरह से चेक कर इस्तेमाल करें।
Image credits: social media
Hindi
गाजर
गाजर का अक्सर सलाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। चूंकि कच्ची गाजर खाई जाती है तो संभावना बढ़ जाती है कि टेपवर्म सीधे शरीर में चला जाए। गाजर को साफ पानी से धोकर, काटकर ही खाएं।
Image credits: social media
Hindi
भिंडी
बारिश के मौसम में भिंडियों में भी कीड़े निकलते हैं। आपको भिंडी को काटते समय अंदर चेक करना चाहिए। अगर किसी भिंडी में कीड़ा है तो उसे पूरा फेंक दें। कई बार छोटे अंडे नजर नहीं आते।
Image credits: social media
Hindi
बैंगन
बैंगन में कीड़े होना किसी भी सीजन में आम बात है। बैंगन का भर्ता बना रहे हैं तो उससे पहले हल्का सा कट लगाकर अंदर चेक कर लें।