एक बूंद खून से पता चलेगा Brain cancer, सिर्फ इतने मिनट में आएगा रिजल्ट
Health Sep 03 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:freepik
Hindi
लिक्विड बायोप्सी से पता चलेगा ब्रेन कैंसर
ब्रेन कैंसर जानलेवा होता है। सही समय पर पहचान करना डॉक्टर के लिए जरूरी होता है। साइंटिस्ट ने इस कैंसर के डायग्नोसिस के लिए एक नया मेथड खोजा है। इसका नाम है लिक्विड बायोप्सी।
Image credits: freepik
Hindi
एक बूंद खून से होगी जांच
अब तक ब्रेन कैंसर को डायग्नोज करने के लिए सर्जिकल प्रोसेस इस्तेमाल की जाती थी लेकिन ये नया तरीका बेहद आसान है। सिर्फ एक बूंद खून से दिमाग के कैंसर के बारे में पता चल जाएगा।
Image credits: Social media
Hindi
ग्लियोब्लास्टोमा ब्रेन ट्यूमर
ग्लियोब्लास्टोमा ब्रेन ट्यूमर घातक होता है। लिक्विड बायोप्सी से कैंसर के बारे में सटीक जानकारी मिलेगी। USA के नोट्रेडेम यूनिवर्सिटी में ऑस्ट्रेलिया के साइंटिस्ट ने नया तरीका खोजा।
Image credits: Social media
Hindi
1 घंटे में आएगा रिजल्ट
ब्रेन कैंसर से जुड़ी लिक्विड बायोप्सी की खास बात ये है कि इसका रिजल्ट भी केवल 60 मिनट के अंदर आ जाएगा।
Image credits: Social media
Hindi
चिप का किया जाता है इस्तेमाल
EGFR क्लीनकल टेस्ट 20 मरीजों और 10 हेल्दी लोगों पर किया जा चुका है। 167 रु कीमत वाली चिप में ब्लड सेंपल चिपकाते हैं। बॉलपेन पॉइंट साइज के सेंसर से कैंसर की जानकारी मिलती है।
Image credits: Social media
Hindi
न्यू टेक्नीक का इस्तेमाल
एक्टिव एपिडर्मल ग्रोथ फैक्टर (EGFR) का ब्रेन में पता लगाने के लिए इलेक्ट्रोकाइनेटिक टेक्नीक इस्तेमाल की जाती है। उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में ये तरीका कारगर साबित होगा।