ब्रेन कैंसर जानलेवा होता है। सही समय पर पहचान करना डॉक्टर के लिए जरूरी होता है। साइंटिस्ट ने इस कैंसर के डायग्नोसिस के लिए एक नया मेथड खोजा है। इसका नाम है लिक्विड बायोप्सी।
अब तक ब्रेन कैंसर को डायग्नोज करने के लिए सर्जिकल प्रोसेस इस्तेमाल की जाती थी लेकिन ये नया तरीका बेहद आसान है। सिर्फ एक बूंद खून से दिमाग के कैंसर के बारे में पता चल जाएगा।
ग्लियोब्लास्टोमा ब्रेन ट्यूमर घातक होता है। लिक्विड बायोप्सी से कैंसर के बारे में सटीक जानकारी मिलेगी। USA के नोट्रेडेम यूनिवर्सिटी में ऑस्ट्रेलिया के साइंटिस्ट ने नया तरीका खोजा।
ब्रेन कैंसर से जुड़ी लिक्विड बायोप्सी की खास बात ये है कि इसका रिजल्ट भी केवल 60 मिनट के अंदर आ जाएगा।
EGFR क्लीनकल टेस्ट 20 मरीजों और 10 हेल्दी लोगों पर किया जा चुका है। 167 रु कीमत वाली चिप में ब्लड सेंपल चिपकाते हैं। बॉलपेन पॉइंट साइज के सेंसर से कैंसर की जानकारी मिलती है।
एक्टिव एपिडर्मल ग्रोथ फैक्टर (EGFR) का ब्रेन में पता लगाने के लिए इलेक्ट्रोकाइनेटिक टेक्नीक इस्तेमाल की जाती है। उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में ये तरीका कारगर साबित होगा।