Hindi

सावधान! बस एक गलती के कारण Exercise के बाद भी घटेगा नहीं बढ़ जाएगा वेट

Hindi

घटेगा नहीं बढ़ेगा वेट

लोग एक्सरसाइज की मदद से अपनी बॉडी को हेल्दी बनाते हैं और वेट लॉस करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक गलती की वजह से एक्सरसाइज के बाद भी इंसान वेट बढ़ा सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

भूखे रहना है खतरनाक

ऐसा देखने में आया है कि लोग एक्सरसाइज के पहले या बाद में भूखे रहते हैं ताकि उनका वेट लॉस हो सके। लेकिन ये बहुत ही गलत धारणा है।

Image credits: social media
Hindi

भूखे रहने से बढ़ता है वेट

खाना शरीर को ऊर्जा देता है और मेटाबॉलिज्म को तेज करता है। जब खाया नहीं जाता है तो मेटाबॉलिज्म भी धीमा पड़ जाता है जिसके कारण कैलोरी बर्न कम होता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

लो ब्लड शुगर लेवल

सो कर उठने के बाद ब्लड शुगर लेवल लो होता है। अगर आप बिना कुछ खाए एक्सरसाइज करेंगे तो शरीर कमजोरी महसूस करेगा और एक्सरसाइज भी ठीक तरह से नहीं हो पाएगी।

Image credits: pexels
Hindi

वर्कआउट के पहले खाएं खाना

न्यूट्रीशनिस्ट का मानना है कि वर्कआउट से 3 से 4 घंटे पहले खाने में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट लेना चाहिए। वहीं फैट और फाइबर इग्नोर करना चाहिए क्योंकि ये डायजेशन को धीमा कर सकते हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

वर्कआउट से पहले खाएं ये फूड

आप मॉर्निंग में उठने के बाद फ्रेश सीजनल फ्रूट्स जैसे कि सेब, अनार, केला आदि खा सकते हैं। साथ ही नारियल पानी, नींबू पानी या फिर दलिया का नाश्ता कर सकते हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

मिलेंगे अच्छे रिजल्ट

आपको एक्सरसाइज के पहले भी खाना चाहिए और एक्सरसाइज के बाद भी। ऐसा करने से वेट लॉस में आपको मदद मिलेगी। ट्रेनर से इस बारे में अधिक जानकारी लें। 

Image credits: Instagram

हर रोज कितना घी खाएं क्या है सही मात्रा ? जानें

कहीं निकल न जाए मां बनने की उम्र, इस उम्र में करा सकती हैं Eggs Freeze

बस इस समय पी लें Coconut Water, तेजी से छंटने लगेगी जमा हुई चर्बी

Weight loss से पाचन तक, घर का अचार पहुंचाता 7 मैजिकल Health Benefits