बस इस समय पी लें Coconut Water, तेजी से छंटने लगेगी जमा हुई चर्बी
Health Sep 01 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:instagram
Hindi
कोकोनट वॉटर में न्यूट्रीएंट्स
एक कप यानी 240 ML कोटोनट वॉटर में 60 कैलोरी होती है।
कार्ब्स: 15 ग्राम
शुगर: 8 ग्राम
कैल्शियम: DV का 4%
मैग्नीशियम: DV का 4%
फॉस्फोरस: DV का 2%
पोटैशियम: DV का 15%
Image credits: pexels
Hindi
हाइड्रेशन में करता है मदद
नारियल का पानी पीने से शरीर में पानी की कमी पूरी होता है और साथ ही भूख भी कम होती है। इलेक्ट्रोलाइट वॉटर शरीर को तुरंत एनर्जी देता है।
Image credits: pexels
Hindi
लो कैलोरी
कोकोनट वॉटर में किसी अन्य ड्रिंक के मुकाबले कम मात्रा में कैलोरी होती है। यानी भरपेट नारियल पानी पीकर भी आप वेट लॉस कर सकते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
बढ़ाता है मेटाबॉलिज्म
जब शरीर का मेटबॉलिज्म बढ़ता है तो कैलोरी बर्न होता है। इससे वेट मैनेजमेंट में मदद मिलती है। नारियल पानी में पोटैशियम, कैल्शियम, और विटामिन सी मेटाबॉलिज्म बेहतर बनाते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
फ्लूड बैलेंस रहता है बराबर
कोकोनट वॉटर में नैचुरल इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं जो एक्सरसाइज के दौरान बॉडी के फ्लूड़ बैलेंस को बनाएं रखते हैं। साथ ही वेट लॉस में मदद मिलती है।
Image credits: our own
Hindi
पेट रहता है भरा-भरा
खाने से पहले अगर कोकोनट वॉटर पिया जाए तो भूख कम लगती है। साथ ही व्यक्ति कम कैलोरी लेता है। इस तरह से कोकोनट वॉटर वेट लॉस में मदद करता है।
Image credits: pexels
Hindi
कोटोनट वॉटर से वेट लॉस
अगर आप भी कोकोनट वॉटर से वेट लॉस करना चाहते हैं तो सुबह खाली पेट पानी पिएं। एक्सपर्ट कहते हैं कि ऐसा करने से वेट लॉस में सबसे ज्यादा मदद मिलती है।