बस इस समय पी लें Coconut Water, तेजी से छंटने लगेगी जमा हुई चर्बी
Hindi

बस इस समय पी लें Coconut Water, तेजी से छंटने लगेगी जमा हुई चर्बी

कोकोनट वॉटर में न्यूट्रीएंट्स
Hindi

कोकोनट वॉटर में न्यूट्रीएंट्स

एक कप यानी 240 ML कोटोनट वॉटर में 60 कैलोरी होती है।

कार्ब्स: 15 ग्राम

शुगर: 8 ग्राम

कैल्शियम: DV का 4%

मैग्नीशियम: DV का 4%

फॉस्फोरस: DV का 2%

पोटैशियम: DV का 15%

Image credits: pexels
हाइड्रेशन में करता है मदद
Hindi

हाइड्रेशन में करता है मदद

नारियल का पानी पीने से शरीर में पानी की कमी पूरी होता है और साथ ही भूख भी कम होती है। इलेक्ट्रोलाइट वॉटर शरीर को तुरंत एनर्जी देता है।

Image credits: pexels
लो कैलोरी
Hindi

लो कैलोरी

कोकोनट वॉटर में किसी अन्य ड्रिंक के मुकाबले कम मात्रा में कैलोरी होती है। यानी भरपेट नारियल पानी पीकर भी आप वेट लॉस कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

बढ़ाता है मेटाबॉलिज्म

जब शरीर का मेटबॉलिज्म बढ़ता है तो कैलोरी बर्न होता है। इससे वेट मैनेजमेंट में मदद मिलती है। नारियल पानी में पोटैशियम, कैल्शियम, और विटामिन सी मेटाबॉलिज्म बेहतर बनाते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

फ्लूड बैलेंस रहता है बराबर

कोकोनट वॉटर में नैचुरल इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं जो एक्सरसाइज के दौरान बॉडी के फ्लूड़ बैलेंस को बनाएं रखते हैं। साथ ही वेट लॉस में मदद मिलती है।

Image credits: our own
Hindi

पेट रहता है भरा-भरा

खाने से पहले अगर कोकोनट वॉटर पिया जाए तो भूख कम लगती है। साथ ही व्यक्ति कम कैलोरी लेता है। इस तरह से कोकोनट वॉटर वेट लॉस में मदद करता है। 

Image credits: pexels
Hindi

कोटोनट वॉटर से वेट लॉस

अगर आप भी कोकोनट वॉटर से वेट लॉस करना चाहते हैं तो सुबह खाली पेट पानी पिएं। एक्सपर्ट कहते हैं कि ऐसा करने से वेट लॉस में सबसे ज्यादा मदद मिलती है। 

Image credits: pexels

Weight loss से पाचन तक, घर का अचार पहुंचाता 7 मैजिकल Health Benefits

National Nutrition Week: 9 एंटी-एजिंग FOOD, जो पोषण के साथ रखेंगे जवां

महंगा प्रोटीन शेक छोड़ चुनें High Protein सत्तू, नस-नस में भरेगी ताकत

बुढ़ापे में भी दिखेंगी जवां ! ब्रेकफास्ट में करें ये बदलाव