महंगा प्रोटीन शेक छोड़ चुनें High Protein सत्तू, नस-नस में भरेगी ताकत
Hindi

महंगा प्रोटीन शेक छोड़ चुनें High Protein सत्तू, नस-नस में भरेगी ताकत

9 अमीनो एसिड से भरा है सत्तू
Hindi

9 अमीनो एसिड से भरा है सत्तू

भले ही सत्तू ट्रेडीशनल फूड हो लेकिन इसकी प्रोटीन रिचनेस इसे कम्प्लीट फूड बनाती है। भुने हुए चने से बनने वाले सत्तू के 100 ग्राम में 20 ग्राम प्रोटीन होती है। 

Image credits: Social media
न्यूट्रीएंट्स का संगम है सत्तू
Hindi

न्यूट्रीएंट्स का संगम है सत्तू

सत्तू का सेवन करने से न सिर्फ प्रोटीन बल्कि आयरन भी मिलती है। 100 ग्राम सत्तू में 15 mg आयरन होती है। साथ ही कैल्शियम और मैग्नीशियम हड्डियों को मजबूती देता है।

Image credits: social media
वजन घटाने में मदद करता है सत्तू
Hindi

वजन घटाने में मदद करता है सत्तू

सत्तू में पर्याप्त मात्रा में फाइबर होता है जिससे डायजेशन बेहतर रहता है। साथ ही खाने में वेट लॉस में भी मदद मिलती है। आप डाइट में सत्तू शामिल कर वजन कम कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

शरीर के टॉक्सिंस निकालता है बाहर

सत्तू खाने से कब्जियत की समस्या ठीक होती है। साथ ही आंत की गंदगी निकालने में भी सत्तू मदद करता है। आप सत्तू को पानी और हल्का नमक मिलाकर पी सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

डाबिटीज पेशेंट के लिए सत्तू वरदान

चूंकि सत्तू की लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वैल्यू होती है इसलिए सत्तू का सेवन अच्छा माना जाता है। ये ब्लड में शुगर के लेवल को मेटेंन करने में मदद करता है।

Image credits: freepik
Hindi

नहीं पड़ेगी प्रोटीन शेक की जरूरत

आप सत्तू की नमकीन या फिर मीठी रेसिपी बना सकते हैं। अगर आप रोजाना सत्तू की स्मूदी दही और शहद के साथ मिलाकर पीते हैं तो प्रोटीन शेक पीने की जरूर नहीं पड़ेगी।

Image credits: freepik
Hindi

भोजन में सत्तू को करें शामिल

आप न सिर्फ सत्तू का सूप या स्मूदी बना सकते हैं बल्कि सत्तू के लड्डू, पैनकेक, पराठा और सब्जी की ग्रेवी में भी शामिल कर सकते हैं।

Image credits: social media

बुढ़ापे में भी दिखेंगी जवां ! ब्रेकफास्ट में करें ये बदलाव

पुरुषों के लिए वरदान ये मसाला, इनफर्टिलिटी से मिलेगा छुटकारा

मटके जैसा थुलथुला पेट होगा सपाट, बस चमकते सफेद पत्थर का करें इस्तेमाल

हड्डियों को फौलादी बनाएगी ये हरी सब्जी, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान