Weight loss से पाचन तक, घर का अचार पहुंचाता 7 मैजिकल Health Benefits
Health Sep 01 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:freepik
Hindi
अचार में छुपे हैं हेल्थ बेनिफिट्स
अक्सर डाइट फॉलो करने वाले लोग अचार को खाने में शामिल नहीं करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि थोड़ी मात्रा में अचार खाने से शरीर को एक हीं बल्कि बहुत से फायदे पहुंचते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
पोषण से भरा अचार
घर का अचार कम तेल और मसालों के साथ तैयार किया जाता है। वेजीटेबल और फ्रूट से बनने वाले फर्मेंटेड पिकल में फॉस्फोरस,फोलेट, एंटीऑक्सीडेंट्स, बीटा कैरोटीन न्यूट्रीएंट्स शामिल होते हैं।
Image credits: social media
Hindi
गट हेल्थ को बेहतर बनाता है अचार
अचार को सिरके और तेल में डुबो कर लंबे समय तक रखा जाता है। इससे अचार में फर्मेंटेड फूड के गुण आ जाते हैं। गट हेल्थ के लिए फर्मेंटेड फूड अच्छे माने जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
इम्यून सिस्टम होता है मजबूत
अचार में प्रोबायोटिक्स गुण होते हैं। अचार खाने से आंतों में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया बढ़ते हैं और पाचन दुरस्त बनाते हैं। साथ ही माइक्रोबायोम को मजबूत कर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
वेट लॉस में होती है मदद
जरा सा अचार खाने से पेट जल्दी भरा महसूस होता है। इससे भूख बार-बार नहीं लगती। इस कारण से इंसुलिन स्पाईक कम होती है। साथ ही एनर्जी लेवल बना रहता है।
Image credits: social media
Hindi
कोशिकाओं की करता है रक्षा
फ्री रेडिकल्स शरीर की कोशिकाओं को डैमेज करते हैं। अचार में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जिसके कारण शरीर के फ्री रेडिकल्स कम हो जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मसल्स क्रैप्स से छुटकारा
कुछ एथलिट्स मसल्स क्रैप्स से छुटकारा पाने के लिए पिकल जूस पीते हैं। इससे इलेक्ट्रोलाइट की कमी पूरी करने की क्षमता होती है।