कहीं निकल न जाए मां बनने की उम्र, इस उम्र में करा सकती हैं Eggs Freeze
Health Sep 02 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:instagram
Hindi
एग फ्रीज कराना क्यों है जरूरी?
अगर आप वर्किंग हैं या फिर फिलहाल शादी नहीं करना चाहती हैं तो भविष्य में मां बनने के लिए एग फ्रीज करना बेस्ट ऑप्शन है। भारत में आसानी से इस सुविधा का फायदा उठा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
एग फ्रीज कराने की सही उम्र
वैसे तो एक्सपर्ट 20 से 25 साल में एग फ्रीज कराने की सलाह देते हैं लेकिन आप 30 से 35 साल की उम्र तक भी अंडे सुरक्षित करवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
अधिक उम्र में एग फ्रीज के नुकसान
जो महिलाएं 40 से ज्यादा की उम्र में एग फ्रीज कराने की सोचती हैं उन्हें सावधान हो जाना चाहिए। अधिक उम्र में एग कम मात्रा में बनते हैं जिस कारण से एग को निकालना मुश्किल हो जाता है।
Image credits: social media
Hindi
एग फ्रीज से पहले टेस्ट
एग फ्रीज कराने से पहले महिला की जांच की जाती है जिसमें ब्लड टेस्ट शामिल होता है। इसके साथ ही महिला को इंजेक्शन भी दिए जाते हैं ताकि अंडों की ग्रोथ ओवरीज में हो सके।
Image credits: social media
Hindi
एग फ्रीज सक्सेस रेट
अक्सर महिलाएं एग फ्रीज कराते समय सक्सेस रेट के बारे में जानना चाहती हैं। आपको बताते चलें कि अगर महिला 30 की उम्र के पहले तक अंडा फ्रीज कराती है तो सक्सेस रेट बढ़ जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
कब तक सुरक्षित रहते हैं अंडे
ज्यादातर महिलाएं अंडों को 2 से 5 साल तक के लिए फ्रीज कराती हैं लेकिन यह समय बढ़कर 14 साल या उससे अधिक भी हो सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
भारत में एग फ्रीज की कॉस्ट
आपको भारत में एग फ्रीज कराने पर लगभग 2 लाख का खर्चा करना पड़ सकता है। ये खर्च पूरी तरह से लैब पर डिपेंड करता है। आपको सालाना अतिरिक्त रुपये भी देने पड़ सकते हैं।