मिल गया शरीर को फौलादी बनाने का सीक्रेट ! खाएं ये ड्राईफ्रूट
Hindi

मिल गया शरीर को फौलादी बनाने का सीक्रेट ! खाएं ये ड्राईफ्रूट

शरीर को स्वस्थ रखते ड्राईफ्रूट्स
Hindi

शरीर को स्वस्थ रखते ड्राईफ्रूट्स

जब ड्राईफ्रूटस की आती है तो ज्यादातर लोगों को लगता है, बादाम,काजू और पिस्ता से ज्यादा ताकतवर कुछ है ही नहीं पर, ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं। 

Image credits: Pinterest
काजू-बादाम से 10 गुना ज्यादा ताकतवर
Hindi

काजू-बादाम से 10 गुना ज्यादा ताकतवर

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा ड्राईफ्रूट के बारे में बताएंगे जो काजू-बादाम से भी 10 गुना ज्यादा ताकतवर है। जो लोग जिम करते हैं वह इस ड्राईफ्रूट का सेवन करते हैं। 

Image credits: Pinterest
बादाम से ज्यादा ताकतवर
Hindi

बादाम से ज्यादा ताकतवर

दरअसल, ये ड्राई फ्रूट और कोई नहीं बल्कि टाइगर नट है। जिसमें उच्च मात्रा में प्रोटीन,प्राइबर, हेल्दी फैट और एंटी ऑक्सीडेंट पाये जाते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हड्डियों के लिए वरदान

जो लोग हड्डी से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे हैं, उनके लिए ये वरदान से कम नहीं है। विटामिन डी का सोर्स होने के कारण ये जरूरी मिनिरल्स को अवशोषित करता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक्टिरियल इंफेक्शन से बचाता टाइगर नट

टाइगर नट में विटामिन सी पाया जाता है। जो घावों को जल्द ठीक करने के साथ उन्हें बैक्टिरियल इंफेक्शन से भी बचाता है। इसमें पोटेश्यिम-फॉसफोरेस और मेग्नेशियम पाया जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

दिल की बीमारियां रखता दूर

टाइगर नट में ओमेगा-3 ओमेगा-6 फैटी एसिड पाये जाते हैं। ये हेल्दी फैट दिल से बीमारियों को पनपने से रोकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कैसे करें टाइगर नट का सेवन

टाइगर नट को बादाम की तरह कच्चा-भून के खाया जा सकता है। साथ ही आप इसे उबाल सकते हैं। कमजोर दांत वाले इसे उंबाल कर खाएं तक चबाने में आसानी हो।

Image credits: Pinterest
Hindi

टाइगर नट पाउडर

अगर रॉ टाइगर नट पाउडर नहीं पसंद हैं तो इसके पाउडर को नाश्ते के साथ ले सकते हैं। आप टाइगर नट आटे को दूध में मिलाकर भी पी सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

सावधान! बस एक गलती के कारण Exercise के बाद भी घटेगा नहीं बढ़ जाएगा वेट

हर रोज कितना घी खाएं क्या है सही मात्रा ? जानें

कहीं निकल न जाए मां बनने की उम्र, इस उम्र में करा सकती हैं Eggs Freeze

बस इस समय पी लें Coconut Water, तेजी से छंटने लगेगी जमा हुई चर्बी