Hindi

3 साल की बेटी का धांसू Diet Secret! नई मॉम Anushka Sharma से लें Tips

Hindi

बेटी की हेल्दी डाइट

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं। अब एक्ट्रेस ने बेटी वामिका कोहली के पालन-पोषण के बारे में खुलकर बात की। वो 3 साल की बेटी की डाइट को लेकर बेहद पर्टिकुलर हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शाम 5:30 बजे डिनर

अनुष्का ने बताया कि उन्होंने जल्दी डिनर शेड्यूल अपनाया है जिसका पॉजिटिव रिजल्ट रहा है। अनुष्का अपनी बेटी के साथ रोजाना शाम 5:30 बजे डिनर कर लेती हैं जो कि सबसे हेल्दी हैबिट है।

Image credits: instagram
Hindi

बेटी की नींद में सुधार

अनुष्का और वामिका की ये एक नियमित आदत बन चुका है। इससे ना केवल उनकी बेटी की नींद पैटर्न में सुधार हुआ, बल्कि बेहतर नींद लेने के बाद वो जब उठती है तो तरोताजा महसूस करती है।

Image credits: instagram
Hindi

अनुष्का की वीगन फैमिली

जैसा कि हम सभी जानते हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली वीगन हैं। वो अपने बच्चों की हेल्दी डाइट भी उसी तरह से मेंटेन करते हैं। उनका परिवार दूध और डेयरी प्रोडक्ट से दूर रहता है।

Image credits: instagram
Hindi

भरपूर फल और सब्जियां

अनुष्का शर्मा अपनी बेटी और बेटे की डाइट में फल और सब्जियां भरपूर मात्रा में शामिल करती हैं। ताकि उनकी बॉडी को विटामिन, मिनरल और हाई फाइबर मिल सके।

Image credits: instagram
Hindi

डाइट में साबुत अनाज

इसके अलावा एक्ट्रेस साबुत अनाज – जैसे कि रोटी, दलिया, चावल, दालें आदि को भी एनर्जी सोर्स के लिए डाइट में शामिल रखती हैं। इससे बच्चे की ओवरऑल ग्रोथ अच्छी रहती है। 

Image credits: instagram

किडनी बंद से दौरे तक, इन 7 सब्जियों के कीड़े कर सकते हैं बहुत बीमार

सिर्फ 50 रु में देशी बूटी से तैयार करें शैंपू, घने-लंबे हो जाएंगे बाल

बिना मेकअप चमकेगा चेहरा, इम्यूनिटी और स्किन ग्लो के लिए खाएं 8 FOODS

एक बूंद खून से पता चलेगा Brain cancer, सिर्फ इतने मिनट में आएगा रिजल्ट