आजकल की बदलती लाइफस्टाइल में लड़कियां पीरियड्स के दौरान पैड इस्तेमाल करने के बजाय मैंस्ट्रुअल कप इस्तेमाल करती हैं। मैंस्ट्रुअल कप पीरियड्स को सुविधाजनक बना देते हैं।
मैंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करने से पीरिड्स के 5 दिनों तक न तो दाग का खतरा रहता है और न ही बार-बार पैड चेंज करने की झंझट। मैंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल कई बार परेशानी में डाल देता है।
वजाइना में मैंस्ट्रुअल कप डालना कठिन लग सकता है लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता। पीरिड्स खत्म होने के बाद मैंस्ट्रुअल कप को वजाइना से निकालना बेहद मुश्किल काम लगता है।
12 घंटे के अंदर मैंस्ट्रुअल कप को फस्ट फिंगर और थंब की मदद से निकालें। आपको कप के नीचे के हिस्से को दबाकर सक्शन इफेक्ट निकालना है। ऐसा करने से कप आसानी से निकल जाता है।
मैंस्ट्रुअल कप अगर सही साइज का नहीं है तो इसे निकाले में दिक्कत महसूस होती है। कप को निकालने के लिए धारदार चीज का इस्तेमाल बिल्कुल न करें वरना डिस्चार्ज और इंफेक्शन हो सकता है।
अगर आप पहली बार मैंस्ट्रुअल कप इस्तेमाल कर रही हैं तो गाइनी से मिलें और सही साइज के बारे में जानकारी लें। अगर कप अटक जाए और न निकले तो डॉक्टर से जाकर निकलवा सकती हैं।