प्राइवेट पार्ट में अटक गया है मेंस्ट्रुअल कप? इस Trick से मिलेगी राहत
Hindi

प्राइवेट पार्ट में अटक गया है मेंस्ट्रुअल कप? इस Trick से मिलेगी राहत

 पीरियड्स में मैंस्ट्रुअल कप
Hindi

पीरियड्स में मैंस्ट्रुअल कप

आजकल की बदलती लाइफस्टाइल में लड़कियां पीरियड्स के दौरान पैड इस्तेमाल करने के बजाय मैंस्ट्रुअल कप इस्तेमाल करती हैं। मैंस्ट्रुअल कप पीरियड्स को सुविधाजनक बना देते हैं। 

Image credits: Social media
मैंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करने में परेशानी
Hindi

मैंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करने में परेशानी

मैंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करने से पीरिड्स के 5 दिनों तक न तो दाग का खतरा रहता है और न ही बार-बार पैड चेंज करने की झंझट। मैंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल कई बार परेशानी में डाल देता है।

Image credits: Social media
प्राइवेट पार्ट में अटक सकता है मैंस्ट्रुअल कप
Hindi

प्राइवेट पार्ट में अटक सकता है मैंस्ट्रुअल कप

वजाइना में मैंस्ट्रुअल कप डालना कठिन लग सकता है लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता। पीरिड्स खत्म होने के बाद  मैंस्ट्रुअल कप को वजाइना से निकालना बेहद मुश्किल काम लगता है। 

Image credits: Social media
Hindi

ऐसे निकालें मैंस्ट्रुअल कप

12 घंटे के अंदर मैंस्ट्रुअल कप को फस्ट फिंगर और थंब की मदद से निकालें। आपको कप के नीचे के हिस्से को दबाकर सक्शन इफेक्ट निकालना है। ऐसा करने से कप आसानी से निकल जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

न यूज करें धारदार चीज

मैंस्ट्रुअल कप अगर सही साइज का नहीं है तो इसे निकाले में दिक्कत महसूस होती है। कप को निकालने के लिए धारदार चीज का इस्तेमाल बिल्कुल न करें वरना डिस्चार्ज और इंफेक्शन हो सकता है।

Image credits: Social media
Hindi

डॉक्टर से लें मदद

अगर आप पहली बार मैंस्ट्रुअल कप इस्तेमाल कर रही हैं तो गाइनी से मिलें और सही साइज के बारे में जानकारी लें। अगर कप अटक जाए और न निकले तो डॉक्टर से जाकर निकलवा सकती हैं। 

Image credits: Social media

6 माह से ऊपर के बच्चों के लिए घी जहर? जानिए FSSAI ने क्या बताया सच

Rakul Preet सा फेस में आएगा ग्लो, 6 तरह से तैयार करें Banana Face Pack

मंकीपॉक्स के लक्षण, बचाव और क्या करें अगर आपको संदेह हो?

Weight Loss: सुबह या शाम की वॉक से किससे जल्दी घटेगा वजन?