Hindi

काले होंठ अब नहीं करेंगे शर्मिंदा, घर की 6 चीजों से Lips दिखेंगे Pink

Hindi

अनार दानों से हल्का करें होंठों का रंग

Taylor and Francis की स्टडी में ये बात सामने आ चुकी है कि अनार का रस काली स्किन को साफ करने में मदद करता है।1 चम्मच अनार दानों में गुलाब जल और थोड़ी मलाई मिलाकर लिप्स की मसाज करें।

Image credits: social media
Hindi

लिप्स में लगाएं बादाम का तेल

होठों को मॉइश्चराइज करने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल करें। शुद्ध बादाम तेल हफ्ते में तीन से चार बार लगाने से होठों की त्वचा सॉफ्ट होती है और रंग भी हल्का हो जाता है।

Image credits: social media
Hindi

शहद और शक्कर से एक्सफोलिएशन

होठों की त्वचा के रंग को साफ करने के लिए हफ्ते में एक बार शहद और शक्कर के घोल से स्क्रब करें। एक चम्मच शक्कर और एक चम्मच शहद को मिलाकर होठों को एक्सफोलिएट करें।

Image credits: social media
Hindi

होंठों में लगाएं घर का लिप बाम

 Beeswax pellets 1 चम्मच, 1 चम्मच कोकोनट ऑयल में 3 बूंद पिपरमेंट ऑयल 45 सेकेंड के लिए माइक्रोवेट में रख दें। अब ठंडा होने पर फ्रिज में रख दें। इस बाम को रोजाना होंठो में लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

सॉफ्ट स्किन के लिए एलोवेरा जैल

रोजाना या हफ्ते में 3 से 4 बार होंठों में 20 मिनट के लिए एलोवेरा जैल लगाएं और उसके बाद साफ कर लें। इससे आपके लिप्स सॉफ्ट होंगे और साथ ही रंग भी हल्का हो जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

हल्दी और नींबू

हल्दी स्किन लाइटनिंग इंग्रीडिएंट माना जाता है। आधी चम्मच हल्दी में नींबू का रस मिलाएं और होठों में सूखने तक लगाएं। इससे भी आपके काले होंठ गुलाबी हो जाएंगे।

Image credits: social media

सावधान! मेकअप वाली आंटी सबके चेहरे पर कर रही हैं एक ही ब्रश यूज?

झाडू जैसे बाल भी दिखेंगे सुपर सिल्की, तुरंत Try करें नैचुरल Hair Mask

प्राइवेट पार्ट में अटक गया है मेंस्ट्रुअल कप? इस Trick से मिलेगी राहत

6 माह से ऊपर के बच्चों के लिए घी जहर? जानिए FSSAI ने क्या बताया सच