Taylor and Francis की स्टडी में ये बात सामने आ चुकी है कि अनार का रस काली स्किन को साफ करने में मदद करता है।1 चम्मच अनार दानों में गुलाब जल और थोड़ी मलाई मिलाकर लिप्स की मसाज करें।
होठों को मॉइश्चराइज करने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल करें। शुद्ध बादाम तेल हफ्ते में तीन से चार बार लगाने से होठों की त्वचा सॉफ्ट होती है और रंग भी हल्का हो जाता है।
होठों की त्वचा के रंग को साफ करने के लिए हफ्ते में एक बार शहद और शक्कर के घोल से स्क्रब करें। एक चम्मच शक्कर और एक चम्मच शहद को मिलाकर होठों को एक्सफोलिएट करें।
Beeswax pellets 1 चम्मच, 1 चम्मच कोकोनट ऑयल में 3 बूंद पिपरमेंट ऑयल 45 सेकेंड के लिए माइक्रोवेट में रख दें। अब ठंडा होने पर फ्रिज में रख दें। इस बाम को रोजाना होंठो में लगाएं।
रोजाना या हफ्ते में 3 से 4 बार होंठों में 20 मिनट के लिए एलोवेरा जैल लगाएं और उसके बाद साफ कर लें। इससे आपके लिप्स सॉफ्ट होंगे और साथ ही रंग भी हल्का हो जाएगा।
हल्दी स्किन लाइटनिंग इंग्रीडिएंट माना जाता है। आधी चम्मच हल्दी में नींबू का रस मिलाएं और होठों में सूखने तक लगाएं। इससे भी आपके काले होंठ गुलाबी हो जाएंगे।