Hindi

सावधान! मेकअप वाली आंटी सबके चेहरे पर कर रही हैं एक ही ब्रश यूज?

Hindi

ब्यूटी सैलून की हाइजीन

हम सभी ब्यूटी सैलून में फेशियल, हेयर कट, मेकअप के लिए जाते हैं और खुशी-खुशी सभी काम भी करवाते हैं। ब्यूटी सैलून की हाइजीन के बारे में बहुत कम लोग सोचते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

महिलाओं में फैलता है संक्रमण

NCBI के मुताबिक कुछ ब्यूटी पार्लर में मेकअप ब्रश से लेकर टूल तक कई लोगों में इस्तेमाल किए जाते हैं। कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से लेकर टूल तक महिलाओं में संक्रमण का कारण बन जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

अनहाइजीन मेकअप से इंफेक्शन

NCBI की रिपोर्ट में बताया गया कि ब्यूटी पार्लर से लिए गए नमूनों में स्टैफिलोकोकस, बैसिलस और स्ट्रेप्टोकोकस जैसे बैक्टीरिया मिलें। ये सभी शरीर में पहुंचर गंभीर बीमार करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

नहीं होती है मेकअप टूल की सफाई

आप ऐसे समझिए कि अगर कोई महिला मेकअप कराने गई तो फाउंडेशन ब्लेंडर से लेकर मेकअप ब्रश को धुला नहीं जाता है बल्कि दूसरी महिला की स्किन में यूज किया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

स्वस्थ्य महिला पार्लर में हो सकती हैं बीमार

अगर किसी महिला को स्किन की बीमारी है तो उस पर इस्तेमाल किए गए ब्लेंडर से लेकर अन्य टूल्स एक स्वस्थ्य महिला पर भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मेकअप टूल्स हो सकते हैं खतरनाक

नेल शार्पनर, स्पंज, मेकअप ब्रश, हेयर स्ट्रेचर, रोलर्स, बालों में इस्तेमाल की जाने वाली क्लिप भी हजारों बार इस्तेमाल किए जाते हैं। सफाई का सही तरीका पता न होना भी बड़ी समस्या है।

Image credits: social media

झाडू जैसे बाल भी दिखेंगे सुपर सिल्की, तुरंत Try करें नैचुरल Hair Mask

प्राइवेट पार्ट में अटक गया है मेंस्ट्रुअल कप? इस Trick से मिलेगी राहत

6 माह से ऊपर के बच्चों के लिए घी जहर? जानिए FSSAI ने क्या बताया सच

Rakul Preet सा फेस में आएगा ग्लो, 6 तरह से तैयार करें Banana Face Pack