हम सभी ब्यूटी सैलून में फेशियल, हेयर कट, मेकअप के लिए जाते हैं और खुशी-खुशी सभी काम भी करवाते हैं। ब्यूटी सैलून की हाइजीन के बारे में बहुत कम लोग सोचते हैं।
NCBI के मुताबिक कुछ ब्यूटी पार्लर में मेकअप ब्रश से लेकर टूल तक कई लोगों में इस्तेमाल किए जाते हैं। कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से लेकर टूल तक महिलाओं में संक्रमण का कारण बन जाते हैं।
NCBI की रिपोर्ट में बताया गया कि ब्यूटी पार्लर से लिए गए नमूनों में स्टैफिलोकोकस, बैसिलस और स्ट्रेप्टोकोकस जैसे बैक्टीरिया मिलें। ये सभी शरीर में पहुंचर गंभीर बीमार करते हैं।
आप ऐसे समझिए कि अगर कोई महिला मेकअप कराने गई तो फाउंडेशन ब्लेंडर से लेकर मेकअप ब्रश को धुला नहीं जाता है बल्कि दूसरी महिला की स्किन में यूज किया जाता है।
अगर किसी महिला को स्किन की बीमारी है तो उस पर इस्तेमाल किए गए ब्लेंडर से लेकर अन्य टूल्स एक स्वस्थ्य महिला पर भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
नेल शार्पनर, स्पंज, मेकअप ब्रश, हेयर स्ट्रेचर, रोलर्स, बालों में इस्तेमाल की जाने वाली क्लिप भी हजारों बार इस्तेमाल किए जाते हैं। सफाई का सही तरीका पता न होना भी बड़ी समस्या है।