Hindi

6 महीने के पहले बेबी को दिया नमक-शक्कर, तो क्या होंगे नुकसान?

Hindi

शहद हो सकता है खतरनाक

शहद का सेवन भले ही फायदेमंद हो लेकिन 6 में 8 माह से कम के बच्चे को शहद दिया तो वह उसके लिए जहर साबित हो सकता है। 6 माह से कम के बच्चों में शहद Botulism पॉइजनिंग का कारण बन सकता है।

Image credits: social media
Hindi

बेबी को न दें नमक

गलती से भी 6 माह से कम के बच्चे को नमक देने की भूल न करें। नमक बच्चों के किडनी को खराब कर सकता है। नमक खाने से बहुत ज्यादा प्यास लगती है और बच्चे कि स्किन ड्राई पड़ सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

शुगर या स्वीटनर

शक्कर मिला दही, शक्कर मिला दूध अपने 6 महीने से 24 महीने की उम्र के बच्चे को देने की भूल न करें। ये बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

गाय का दूध

6 से कम उम्र के बच्चे को गाय का दूध देना भी घातक साबित हो सकता है। इससे बच्चे के इंटेस्टाइन से ब्लीडिंग हो सकती है। इस बारे में डॉक्टर से पूछें।

Image credits: social media
Hindi

मरकरी युक्त फिश

बेबी 6 महीने का होते ही पेरेंट्स सॉलि़ड फूड देना शुरू कर देते हैं। कम उम्र के बच्चों को कभी भी फिश देने की भूल न करें क्योंकि उसमें मरकरी पाई जाती है।

Image credits: social media
Hindi

डिब्बाबंद जूस

बच्चों को कभी भी डिब्बा बंद जूस नहीं देना चाहिए। ऐसे जूस में बहुत मात्रा में शुगर होती है जो आपके बच्चे के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

कैफीन बेवरेज

बच्चों का 1 साल या उससे अधिक उम्र होने पर पेरेंट्स उसे चाय के साथ नाश्ता देना शुरू कर देते हैं जो की बिल्कुल गलत है। कैफीन युक्त पदार्थ बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा पहुंचा सकते हैं।

Image credits: social media

इस हरे पत्ते के साथ बालों में लगाएं गर्म तेल, Hairfall की होगी छुट्टी

एक समोसे में होती है 261 kcal, आप भी तो नहीं खा रहे हाई कैलोरी Food?

Heart Attack नहीं, इस कारण से हुआ था Mohsin Khan को सीने में तेज दर्द

काले होंठ अब नहीं करेंगे शर्मिंदा, घर की 6 चीजों से Lips दिखेंगे Pink