हेयर फॉलिकल के बंद हो जाने के कारण त्वचा में ब्लैकहेड्स की समस्या पैदा हो जाती है। नाक, माथे से लेकर मुंह के विभिन्न स्थानों, कोहनियों, घुटनों आदि में काले उभार दिखने लगते हैं।
खुबसूरती में दखल देने वाले ब्लैकहेड्स अगर समय पर न निकालें जाएं तो ये सख्त हो जाते हैं और इन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है।
त्वचा के हर एक फॉलिकल में एक हेयर यानी बाल होता है। साथ ही ऑयल ग्लैंड भी होती है जिससे तेल या सीबम निकलता है।
सीबम के कारण ही स्किन सॉफ्ट रहती है लेकिन डेड स्किन जब पोर्स के खुलने के स्थान में इकट्ठा हो जाती है तो उभार दिखने लगता है जिसे ब्लैकहेड्स कहते हैं।
कई बार हॉर्मोनल चेंज के कारण भी ब्लैकहेड्स बनने लगते हैं। हाई ब्लड शुगर से भी ब्लैक हेड्स की समस्या हो जाती है। स्किन में बहुत सारे ब्लैक हेड्स हो जाए तो डर्मेटोलॉजिस्ट से निकवाएं।
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऑयल फ्री प्रोडक्ट्स यूज करें। करें ऐसा करने से काफी हद तक ब्लैकहेड्स कम हो जाएंगे। आप एक्सफोलिएशन की भी मदद लें ताकि डेड स्किन निकल जाए।
चेहरे को रोजाना अच्छे से साफ करके आप ब्लैकहेड्स की समस्या से काफी हद तक बच सकते हैं। स्किन को हेल्दी रखने के लिए खूब पानी भी पिएं।