आखिर क्यों बनने लगते हैं त्वचा में काले उभरे हुए से ब्लैकहेड्स?
Hindi

आखिर क्यों बनने लगते हैं त्वचा में काले उभरे हुए से ब्लैकहेड्स?

स्किन में ब्लैक हेड्स
Hindi

स्किन में ब्लैक हेड्स

हेयर फॉलिकल के बंद हो जाने के कारण त्वचा में ब्लैकहेड्स की समस्या पैदा हो जाती है। नाक, माथे से लेकर मुंह के विभिन्न स्थानों, कोहनियों, घुटनों आदि में काले उभार दिखने लगते हैं।

Image credits: social media
सख्त हो जाते हैं ब्लैकहेड्स
Hindi

सख्त हो जाते हैं ब्लैकहेड्स

खुबसूरती में दखल देने वाले ब्लैकहेड्स अगर समय पर न निकालें जाएं तो ये सख्त हो जाते हैं और इन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है।

Image credits: social media
त्वचा से निकलता है ऑयल
Hindi

त्वचा से निकलता है ऑयल

त्वचा के हर एक फॉलिकल में एक हेयर यानी बाल होता है। साथ ही ऑयल ग्लैंड भी होती है जिससे तेल या सीबम निकलता है।

Image credits: social media
Hindi

डेड स्किन से बनते हैं ब्लैकहेड्स

सीबम के कारण ही स्किन सॉफ्ट रहती है लेकिन डेड स्किन जब पोर्स के खुलने के स्थान में इकट्ठा हो जाती है तो उभार दिखने लगता है जिसे ब्लैकहेड्स कहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

डॉक्टर से करें संपर्क

कई बार हॉर्मोनल चेंज के कारण भी ब्लैकहेड्स बनने लगते हैं। हाई ब्लड शुगर से भी ब्लैक हेड्स की समस्या हो जाती है। स्किन में बहुत सारे ब्लैक हेड्स हो जाए तो डर्मेटोलॉजिस्ट से निकवाएं।

Image credits: social media
Hindi

ऑयल फ्री प्रोडक्ट्स

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऑयल फ्री प्रोडक्ट्स यूज करें। करें ऐसा करने से काफी हद तक ब्लैकहेड्स कम हो जाएंगे। आप एक्सफोलिएशन की भी मदद लें ताकि डेड स्किन निकल जाए।

Image credits: social media
Hindi

स्किन रखें बिल्कुल साफ

चेहरे को रोजाना अच्छे से साफ करके आप ब्लैकहेड्स की समस्या से काफी हद तक बच सकते हैं। स्किन को हेल्दी रखने के लिए खूब पानी भी पिएं।

Image credits: social media

क्या है बोटॉक्स ट्रीटमेंट, जिसे कराने से उर्फी जावेद नहीं हैं डरती

शहद हो सकता है जहरीला, भूल कर भी न दें 6 महीने के बच्चे को ये Foods

इस हरे पत्ते के साथ बालों में लगाएं गर्म तेल, Hairfall की होगी छुट्टी

एक समोसे में होती है 261 kcal, आप भी तो नहीं खा रहे हाई कैलोरी Food?