सिर्फ 72 घंटे में खत्म हो जाएगी ये खतरनाक बीमारी, जादुई है उपाय!
Health Sep 14 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
इसलिए होता है आपको पीलिया
भागमभाग वाली जिंदगी में खराब लाइफस्टाइल और अनियमित खानपान से अब किसी भी उम्र में कोई भी बीमारी जन्म ले लेती है। इन्हीं खतरनाक डिसीज में से एक है पीलिया यानि ज्वाइंडिस...
Image credits: social media
Hindi
जानलेवा हो सकता है ज्वाइंडिस
बता दें कि अगर पीलिया का समय पर इलाज और इसे गंभीरता से नहीं लिया तो यह आगे चलकर जानलेवा हो जाता है।
Image credits: social media
Hindi
बाबा रामदेव का रामबाढ़ उपाय
बिगड़े ज्वाइंडिस को ठीक करने के लिए योग गुरू बाबा रामदेव ने ऐसा उपाय बताया है कि पीलिया महज 72 घंटे में जड़ से खत्म हो जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
अरंडी के रस से खत्म होगा पीलिया
बाबा रामदेव का कहना है कि पीलिया से ग्रस्त व्यक्ति को खाली पेट अरंडी का पत्तों 25 एमएल रस पीने से पीलिया तीन दिन में खत्म हो जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
आंवला पीलिया को जड़ से करेगा खत्म
दूसरा उपाय बाबा ने बताया कि भूमि आंवला, मकोय और पूनर्नवा का पाउवर बनाकर उसे पीने से भी पीलिया जल्द ही ठीक हो जाता है।
Image credits: social media
Hindi
श्योनाक की छाल का रस पिएं
रामदेव बाबा ने आखिरी उपाय बताया कि श्योनाक की छाल का रस और आंक के पौधे के छोटा कोमल पान के पत्ते के साथ खाने से भी पीलिया खत्म हो जाता है।