Hindi

सिर्फ 72 घंटे में खत्म हो जाएगी ये खतरनाक बीमारी, जादुई है उपाय!

Hindi

इसलिए होता है आपको पीलिया

भागमभाग वाली जिंदगी में खराब लाइफस्टाइल और अनियमित खानपान से अब किसी भी उम्र में कोई भी बीमारी जन्म ले लेती है। इन्हीं खतरनाक डिसीज में से एक है पीलिया यानि ज्वाइंडिस...

Image credits: social media
Hindi

जानलेवा हो सकता है ज्वाइंडिस

बता दें कि अगर पीलिया का समय पर इलाज और इसे गंभीरता से नहीं लिया तो यह आगे चलकर जानलेवा हो जाता है।

Image credits: social media
Hindi

बाबा रामदेव का रामबाढ़ उपाय

बिगड़े ज्वाइंडिस को ठीक करने के लिए योग गुरू बाबा रामदेव ने ऐसा उपाय बताया है कि पीलिया महज 72 घंटे में जड़ से खत्म हो जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

अरंडी के रस से खत्म होगा पीलिया

बाबा रामदेव का कहना है कि पीलिया से ग्रस्त व्यक्ति को खाली पेट अरंडी का पत्तों 25 एमएल रस पीने से पीलिया तीन दिन में खत्म हो जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

आंवला पीलिया को जड़ से करेगा खत्म

दूसरा उपाय बाबा ने बताया कि भूमि आंवला, मकोय और पूनर्नवा का पाउवर बनाकर उसे पीने से भी पीलिया जल्द ही ठीक हो जाता है।

Image credits: social media
Hindi

श्योनाक की छाल का रस पिएं

रामदेव बाबा ने आखिरी उपाय बताया कि श्योनाक की छाल का रस और आंक के पौधे के छोटा कोमल पान के पत्ते के साथ खाने से भी पीलिया खत्म हो जाता है।

Image credits: social media

आखिर क्यों बनने लगते हैं त्वचा में काले उभरे हुए से ब्लैकहेड्स?

क्या है बोटॉक्स ट्रीटमेंट, जिसे कराने से उर्फी जावेद नहीं हैं डरती

शहद हो सकता है जहरीला, भूल कर भी न दें 6 महीने के बच्चे को ये Foods

इस हरे पत्ते के साथ बालों में लगाएं गर्म तेल, Hairfall की होगी छुट्टी