74 में दमकती त्वचा के लिए ये ब्यूटी सीक्रेट्स अपनाती हैं Shabana Azmi
Health Sep 18 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
शबाना आजमी का 74वां जन्मदिन
वर्सेटाइल एक्ट्रेस शबाना आजमी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस की उम्र बढ़ने के साथ ही स्किन की चमक मानों बरकरार हो।
Image credits: instagram
Hindi
नहीं यूज की कोई ब्यूटी थेरिपी
आज के समय जब एक से बढ़कर एक मेकअप करने का चलन है वहीं शबाना ने शायद ही कोई ब्यूटी थेरिपी ली हो। एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक शबाना की ग्लोइंग स्किन का राज कुछ और ही है।
Image credits: instagram
Hindi
जीवन में रूचि से त्वचा है खूबसूरती
शबाना आजमी अपनी दमकती त्वचा का राज जीवन के प्रति सकारात्मक रवैये को मानती हैं। ये बात सच है कि जब व्यक्ति स्ट्रेस में रहता है शरीर का ग्लो अपने आप ही खत्म हो जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
56 में बाल हुए सफेद
आज जब लोगों के 20 से 30 की उम्र में बाल सफेद हो रहे हैं वहीं शबाना आजमी इंटरव्यू में बताती हैं कि उनके बाल 56 की उम्र में सफेद होना शुरू हुए थे।
Image credits: instagram
Hindi
मेकअप से हो जाती थी परेशान
भले ही शबाना फिल्मों से बाहर मेकअप से ज्यादातर दूर रहती हो लेकिन वो ये बात बता चुकी हैं कि फिल्मों में काम के दौरान इतना मेकअप किया जाता था कि बोलने में भी दिक्कत होती थी।
Image credits: instagram
Hindi
अच्छी स्किन-हेयर के लिए संतुलित आहार
शबाना आजमी की बढ़ती उम्र और स्किन ग्लो के पीछे खात तौर पर हेल्दी डायइट और स्ट्रेस फ्री लाइफस्टाइल का बहुत बड़ा हाथ है। आप भी शबाना के ब्यूटी सीक्रेट को अपना सकती हैं।