गहरे होंठों की रंगत होगी नैचुरल गुलाबी, 5 मिनट में अपनाएं 6 घरेलू Tips
Health Sep 18 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
गहरे होंठों को बनाएं नैचुरल पिंक
हार्मोनल चेंज, हाइपर पिगमेंटेशन के कारण होंठों के आसपास की त्वचा काली सी हो जाती है। आप कुछ घरेलू उपाय अपनाकर त्वचा के कालेपन को दूर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हल्दी-दूध का पेस्ट
त्वचा के रंग को निखारने के लिए हल्दी का इस्तेमाल दशकों पहले से किया जा रहा है। एक चम्मच हल्दी में दो चम्मच दूध मिलाकर होंठों और आसपास की त्वचा में 10 मिनट तक लगाएं।
Image credits: social media
Hindi
नींबू-शहद
नींबू स्किन में ब्लीचिंग का काम करता है और जब इसे शहद के साथ मिलाकर लगाया जाता है तो त्वचा का रंग साफ होने लगता है। आप हाथों से 1 चम्मच शहद में नींबू मिलाकर होंठों में लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
एलोवेरा जैल
एंटीऑक्सीडेंट युक्त एलोवेरा त्वचा की हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है। रात को सोने के पहले होंठों और आसपास की त्वचा में एलोवेरा जैल लगाएं। कुछ दिनों में साफ असर दिखेगा।
Image credits: instagram
Hindi
आलू का जूस
एक आलू को कद्दूकस कर लें और उसका जूस निकालें। अब होंठ और आसपास की काली त्वचा में लगाएं। ऐसा उपाय करने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क महसूस होगा।
Image credits: instagram
Hindi
खीरे का रस
खीरे के स्लाइस को सिर्फ आंखों में नहीं बल्कि अपने होठों के आस-पास भी रखें। खीरे के रस से त्वचा का गहरा रंग हल्का होने लगता है। आप चाहे तो खीरे के जूस को लिप्स में लगा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
चुकंदर का रस
विटामिन सी युक्त चुकंदर को भी काले होंठ का रंग साफ करने में इस्तेमाल करें। बीटरूट के रस को उंगलियों की मदद से लिप्स में लगाएं। फिर 15 मिनट बाद धो लें।