Health

Oral Health Day: दांतों को बनाना है लोखंड सा मजबूत तो छोड़ दें 7 आदत

Image credits: Freepik

दिन में दो बार ब्रश करें

अपने दांतों को हेल्दी और मजबूत रखने के लिए कम से कम दो बार अपने दांतों को ब्रश करने की आदत डालें। खासकर खाना खाने के बाद और सोने से पहले दांतों को साफ करना बहुत जरूरी है।

Image credits: Freepik

रोजाना फ्लॉस करें

दांतों के बीच बारीक लाइन को साफ करने के लिए केवल ब्रश काफी नहीं होता, बल्कि फ्लॉसिंग से दांतों के बीच फंसे खाने को निकाला जा सकता है, जिससे कैविटी, मसूड़े की बीमारी से बच सकते हैं।

Image credits: Freepik

मीठे फूड आइटम और ड्रिंक को कंट्रोल करें

मीठे स्नैक्स, ड्रिंक दांतों की सड़न और कैविटी को बढ़ाते हैं। ऐसे में हमें लिमिटेड मात्रा में मीठी चीजों का सेवन करना चाहिए और मीठा खाने के बाद हमेशा दांतों को ब्रश या कुल्ला करें।

Image credits: Freepik

बैलेंस डाइट है जरूरी

ओरल हेल्थ को बनाए रखने के लिए पौष्टिक डाइट लेना बहुत जरूरी है, जिसमें फल, सब्जियां, लीन प्रोटीन, डेयरी प्रोडक्ट्स को शामिल जरूर करें। दही और पनीर जैसे कैल्शियम युक्त फूड जरूर खाएं।

Image credits: Freepik

हाइड्रेटेड रहे

ओरल हेल्थ को बनाए रखने के लिए और मुंह की दुर्गंध से बचने के लिए हाइड्रेटेड रहना जरूरी है, क्योंकि जब आप भरपूर मात्रा में पानी पीते हैं तो बैक्टीरिया को कम करने में मदद मिलती है।

Image credits: Freepik

सिगरेट और तंबाकू के सेवन से बचें

स्मोकिंग और तंबाकू का सेवन करने से मसूड़े की बीमारी हो सकती है, दांत पीले पड़ सकते हैं और मुंह के कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में धूम्रपान और तंबाकू प्रोडक्ट से दूरी बनाए रखें।

Image credits: Freepik

नाखून चबाना छोड़ें

कई लोगों की आदत होती है कि नर्वसनेस में वह नाखूनों को चबाते हैं। इससे मुंह में बैक्टीरिया चले जाते हैं और आपकी ओरल हेल्थ भी प्रभावित होती है, इसलिए नाखून चबाने से हमें बचाना चाहिए।

Image credits: Freepik