बढ़ते गोल्ड रेट ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कम बजट में गोल्ड जूलरी कैसे खरीदी जाए। ऐसे में 1 ग्राम गोल्ड के शॉर्ट मंगलसूत्र सबसे स्मार्ट चॉइस हैं। डेली वियर के बेस्ट डिजाइंस।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक बीड्स मिनी पेंडेंट डिजाइन
यह डिजाइन 1GM गोल्ड शॉर्ट मंगलसूत्र में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें छोटे और पतले ब्लैक बीड्स के साथ मिनी साइज गोल्ड पेंडेंट लगाया जाता है, जिससे मंगलसूत्र भारी नहीं लगता।
Image credits: Gemini AI
Hindi
लटकन पैटर्न 1 ग्राम गोल्ड मंगलसूत्र
रोज ऑफिस जाना हो, घर का काम हो या हल्का फंक्शन यह लटकन पैटर्न 1 ग्राम गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन हर मौके पर आसानी से पहना जा सकता है। हल्का होने के बावजूद यह ट्रेडिशनल लुक देता है।
Image credits: Asianet News
Hindi
डायमंड-कट फिनिश पेंडेंट
कम वजन में ज्यादा शाइन चाहिए तो डायमंड-कट फिनिश वाला पेंडेंट बेस्ट ऑप्शन है। 1 ग्राम गोल्ड में भी यह मंगलसूत्र महंगा और प्रीमियम लुक देता है, जिससे स्टाइल में कोई कमी नहीं आती।
Image credits: Pinterest
Hindi
इन्फिनिटी पेंडेंट गोल्ड मंगलसूत्र
इस इन्फिनिटी पेंडेंट गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन में, गोल्ड की चेन का काम है। इसमें ब्लैक मोति और बीच में इन्फिनिटी पेंडेंट इस तरह सजाया गया है कि स्टोन वर्क, डायमंड वाला फील दे रहा है।
Image credits: Gemini AI
Hindi
ड्युअल टोन 1 ग्रम गोल्ड मंगलसूत्र
ड्युअल टोन मंगलसूत्र में गोल्ड के साथ ब्लैक बीड्स का बैलेंस खूबसूरती से दिखता है। कुछ डिजाइनों में पेंडेंट पर ब्लैक एनामेल या व्हाइट टच होता है, जिससे मंगलसूत्र अट्रैक्टिव लगता है।
Image credits: Celebrity Mangalsutra/instagram
Hindi
ट्रेडिशनल डिजाइन गोल्ड मंगलसूत्र
यह डिजाइन ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक को एक साथ कैरी करता है। इस तरह का बेसिक बीड्स चेन और बीच में पेंडेंट हर उम्र की महिलाओं को पसंद आता है।