Hindi

पुरानी पायल का नया लुक, जर्मन सिल्वर में कड़ा डिजाइन देख पूछेंगे दाम

Hindi

मिनिमल प्लेन कड़ा पायल

बिना ज्यादा नक्काशी वाला सिंपल डिजाइन में पायल की ऐसी डिजाइन, जो डेली वियर और ऑफिस लुक दोनों के लिए भी सूटेबल है।

Image credits: gemini
Hindi

एंटीक फिनिश स्टोन वर्क पायल

कलर्ड स्टोन और एंटीक फिनिश इसे फेस्टिव और पार्टी वियर के लिए खास बनाती है। इस तरह के खूबसूरत पायल पांव की सुंजरता ही नहीं रॉयलटी भी बढ़ाती है।

Image credits: gemini
Hindi

ट्राइबल मोटिफ कड़ा पायल

जियोमेट्रिक और ट्राइबल पैटर्न वाला डिजाइन बोहो और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ परफेक्ट है। ये बोहो लुक के साथ पांव को ट्रेडिशनल फील भी देता है।

Image credits: gemini
Hindi

ब्रॉड कट जर्मन सिल्वर पायल

चौड़ा और सॉलिड कड़ा स्टाइल पायल, जो पैरों को ग्रेसफुल और स्टाइलिश लुक देता है। इस तरह के पायल पांव को हैवी लुक के साथ ट्रेडिशनल टच भी देते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

घुंघरू वर्क कड़ा पायल

हल्की-सी छन-छन आवाज के साथ यह डिजाइन ट्रेडिशनल लुक को और खूबसूरत बनाता है। नई दुल्हन के लिए ये पायल शानदार गिफ्ट मटेरियल है।

Image credits: gemini
Hindi

ऑक्सीडाइज़ फ्लोरल कड़ा पायल

फूलों की बारीक नक्काशी वाला यह डिजाइन एथनिक सूट और साड़ी के साथ बेहद रॉयल लगता है।

Image credits: gemini

925 सिल्वर इटैलियन चेन डिजाइंस, ना काली पड़ेगी ना टूटेगी

भूल जाएं चांदी-सोना! 1K के अंदर खरीदें जर्मन सिल्वर के 7 इयररिंग्स डिजाइंस

1K में बेहतरीन ज्वेलरी ऑप्शन, नए साल में गर्लफ्रेंड के लिए करें बुक

हाथ दिखेंगे सुंदर, ऑफिस और कॉलेज गर्ल्स पहनें मिनिमल रिंग