925 सिल्वर इटैलियन चेन डिजाइंस, ना काली पड़ेगी ना टूटेगी
jewellery Jan 03 2026
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Gemini AI
Hindi
बटरफ्लाई पैटर्न इटैलियन सिल्वर चेन
रोजाना पहनने के लिए लाइटवेट, मॉडर्न और लॉन्ग-लास्टिंग चेन चाहते हैं, तो ऐसी 925 स्टर्लिंग सिल्वर वाली बटरफ्लाई पैटर्न चेन बेहतर है। ये आपको एवरग्रीन लुक देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
ईविल आई इटैलियन सिल्वर चेन
925 स्टर्लिंग सिल्वर में आपको ऐसी फैंसी ईविल आई इटैलियन सिल्वर चेन भी मिल जाएगी। इटैलियन चेन स्टाइल, मजबूती और शाइन तीनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।
Image credits: Gemini AI
Hindi
स्टोन वर्क पेंडेंट इटैलियन चेन
इंडियन सिल्वर चेन में देसी टच के लिए जानी जाती है। ऐसे में आप इस बार स्टोन वर्क पेंडेंट वाली ऐसी फैंसी इटैलियन सिल्वर चेन खरीदें। ये जरूरत और स्टाइल के हिसाब से बेस्ट रहेगी।
Image credits: Gemini AI
Hindi
यूनिक ड्रॉप पेंडेंट इटैलियन सिल्वर चेन
सही चेन चुनना ही सबसे समझदारी भरा फैसला है। आप ऐसी फैंसी यूनिक ड्रॉप पेंडेंट इटैलियन सिल्वर चेन ले सकती हैं। इटैलियन 925 सिल्वर चेन आमतौर पर ₹2,000 से ₹6,000 के बीच मिल जाती हैं।
Image credits: Gemini AI
Hindi
फुल स्टेन वर्क लाइटवेट इटैलियन चेन
फुल स्टेन वर्क लाइटवेट इटैलियन चेन भी आप ले सकती हैं। इटैलियन 925 चेन पर एंटी-टार्निश कोटिंग होती है, जिससे चेन जल्दी काली नहीं पड़ती। इसकी पॉलिश काफी ज्यादा वक्त तक रहती है।