जर्मन सिल्वर मिश्रधातु की बनी होती है, लेकिन चमक बिल्कुल चांदी की तरह होती है। मार्केट में जर्मन सिल्वर इयररिंग्स खूब बिक रहे हैं। यहां पर हम कुछ इयररिंग्स डिजाइंस दिखा रहे हैं।
Image credits: southindiajewels.com
Hindi
जर्मन सिल्वर झुमका डिजाइन
खबूसरत पेटिंग स्टड के साथ बने जर्मन सिल्वर झुमका काफी यूनिक लग रहा है। झुमका में पर्ल बीड्स जोड़े गए हैं। इसमें गोल्डन टच भी दिया गया है।
Image credits: adorebypriyanka.com
Hindi
जर्मन सिल्वर हैगिग झुमका
जर्मन सिल्वर में बने हैगिग झुमका काफी गॉर्जियस लग रहा है। इस तरह की इयररिंग्स आप 700 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं। इस इयररिंग्स में गोल्डन टच भी दिया गया है।
Image credits: adorebypriyanka.com
Hindi
एंटीक फिनिश जर्मन सिल्वर इयररिंग्स
ये जर्मन सिल्वर इयररिंग्स एंटीक फिनिश, लाल स्टोन और मोती ड्रॉप डिटेलिंग के साथ बेहद रॉयल लुक देते हैं। ट्रेडिशनल साड़ी इयररिंग्स आपके पूरे लुक को एलिगेंट और ग्रेसफुल बना देते हैं।
Image credits: adorebypriyanka.com
Hindi
जर्मन सिल्वर चांदबाली
पिंक स्टोन से सजे जर्मन सिल्वर चांदबाली काफी एस्थेटिक लुक देते हैं। स्टड में गोल्डन फ्लावर डिजाइन बनाया गया है। साड़ी और सूट के साथ आप इसे स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram- vikrami_thejewelstudio
Hindi
कफ विद झुमका
कफ झुमका डिजाइन भी काफी ग्रेसफुल लुक क्रिएट करता है। जर्मन सिल्वर में इस तरह की इयररिंग्स आप 400-800 रुपए के बीच में खरीद सकती हैं।