इसमें एक बड़ा व्हाइट स्टोन या क्यूबिक जिरकोनिया लगाया जाता है। देखने में यह प्लेटिनम सॉलिटेयर रिंग लगती है, लेकिन कीमत बेहद कम होती है। 5 ग्राम में यह गिफ्ट के लिए शानदार है।
Image credits: Gemini AI
Hindi
मिनिमल बैंड स्टाइल सिल्वर रिंग
सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए यह डिजाइन परफेक्ट है। कम स्टोन या कटवर्क के बनी यह रिंग ऑफिस वियर और डेली यूज के लिए बेस्ट है। इसकी सॉफ्ट शाइन प्लेटिनम बैंड को भी टक्कर देती है।
Image credits: instagram- shree_jewels_
Hindi
एडजस्टेबल ओपन सिल्वर रिंग
इस डिजाइन की खासियत है इसका एडजस्टेबल साइज। 5 ग्राम चांदी में बनी यह रिंग ट्रेंडी भी लगती है और फंक्शनल भी। इसमें अक्सर जियोमेट्रिक शेप या टू-स्टोन डिजाइन देखने को मिलता है।
Image credits: Gemini AI
Hindi
हैवी स्टोन वर्क सिल्वर रिंग
मॉडर्न लुक से इंस्पायर्ड यह डिजाइन यूनिक लगती है। फाइन कटवर्क और हैवी स्टोन वर्क सिल्वर रिंग इसे हेवी और एक्सपेंसिव लुक देती है। प्लेटिनम के मुकाबले यह डिजाइन ज्यादा ग्रेस देगी।
Image credits: instagram- shree_jewels_
Hindi
ऑक्सीडाइज्ड स्टोन वर्क सिल्वर रिंग
ट्रेडिशनल टच पसंद है, तो ऑक्सीडाइज्ड स्टोन वर्क सिल्वर रिंग बेस्ट रहती है। यह डिजाइन साड़ी, सूट और एथनिक आउटफिट्स के साथ खूब जचती है। 5 ग्राम में इसका लुक काफी रिच और रॉयल लगता है।