कमर पर अटकेगी नजर, साड़ी पर लगाएं 5 सिल्वर कीचेन डिजाइंस
jewellery Jan 02 2026
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Pinterest
Hindi
5 खूबसूरत सिल्वर कमरबंद डिजाइंस
आज हम लाए हैं 5 खूबसूरत सिल्वर कमरबंद डिजाइंस, जिन्हें आप अलग-अलग मौके पर पहन सकती हैं। साथ ही हर डिजाइन की कीमत भी काफी कम और बजट में हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लाइटवेट झुमकी डिटेल सिल्वर कमरबंद
लटकन कमरबंद में बेहद डेलिकेट और एलिगेंट लुक चाहिए तो ऐसा लाइटवेट झुमकी डिटेल सिल्वर कमरबंद लें। 1000 – 1600 में यह डिजाइन रोजमर्रा के साथ-साथ फेस्टिव फंक्शन में भी परफेक्ट रहता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बीड्स वर्क सिल्वर कमरबंद
बीड्स वर्क की बारीक कढ़ाई वाली यह कमरबंद बेहद फेमिनिन और ग्रेसफुल दिखती है। यह खासतौर पर पारंपरिक साड़ियों के साथ बहुत सुंदर लगती है। इसे आप 1200 से 1800 की कीमत में चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल सर्कल ड्रॉप सिल्वर कीचेन
मॉडर्न और इंडो-वेस्टर्न लुक चाहती हैं, तोसिंपल सर्कल ड्रॉप कीचेन वाला सिल्वर डिजाइन बढ़िया चॉइस है। यह साड़ी के साथ ही जीन्स/लॉन्ग स्कर्ट पर भी जंचता है। 800 से 1300 में मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रपल लेयर सिल्वर कमरचेन
3 पतली मोटिफ्स वाली स्टाइल का ये ट्रपल लेयर सिल्वर कमरचेन भी सुंदर दिखता है। यह हल्का होता है और लुक में बिल्कुल हैवी जूलरी जैसा फील नहीं देता है। ये 1500 से 2000 में मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन वर्क ऑक्साइज्ड सिल्वर कमरचेन
यह डिजाइन स्टोन वर्क-मोटिफ्ड चेन के साथ आता है। यह ऑक्साइज्ड सिल्वर कमरचेन, साड़ी लुक को ओवरडन नहीं करता लेकिन बहुत स्टाइलिश दिखता है। ऐसा पैटर्न 900 से 1500 रुपए में मिल जाएगा।