1 ग्राम गोल्ड पेंडेंट डिजाइन जो पत्नी के चेहरे पर ला देंगे मुस्कान
jewellery Jan 01 2026
Author: Deepali Virk Image Credits:Gemini AI
Hindi
लेटेस्ट पेंडेंट डिजाइन
गोल्ड में आजकल रंग-बिरंगे स्टोन वाले पेंडेंट काफी ट्रेंड में है। आप व्हाइट या ब्लैक कलर के स्टोन और गोल्ड आउटर लेयर वाला छोटा सा पेंडेंट अपनी वाइफ को गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: Instagram@broniq_clothing
Hindi
गोल्ड जड़ाऊ पेंडेंट
इस तरीके के एंटीक और जड़ाऊ पेंडेंट भी मोटी सी गोल्ड चेन में बहुत खूबसूरत लगेंगे, जिसमें स्टोन और मीनाकारी वर्क किया गया है।
Image credits: Instagram@alexsepkus
Hindi
एंटीक कॉइन डिजाइन पेंडेंट
अगर आपकी वाइफ को एंटीक ज्वेलरी पहनना पसंद है, तो इस तरह से हाफ कट कॉइन डिजाइन का पेंडेंट आप ले सकते हैं, जिसमें खूबसूरत सा ट्रेडिशनल आर्ट वर्क किया हुआ है।
Image credits: Instagram@ritzyode
Hindi
हार्ट शेप्ड पेंडेंट डिजाइन
मंगलसूत्र या गोल्ड चेन में डेलिकेट पेंडेंट के लिए हार्ट शेप का डिजाइन चुन सकते हैं। जिसमें दो छोटे-छोटे से हार्ट बने है और एक हार्ट के बीच में व्हाइट स्टोन की डिटेलिंग की हुई है।
Image credits: Instagram@jainjewellers_jjd
Hindi
फ्लोरल डिजाइन पेंडेंट
इस तरीके के पेंडेंट दिखने में हैवी लगते हैं, लेकिन बहुत ही लाइटवेट होते हैं। इसमें जालदार फ्लोरल डिजाइन की गई है और बीच में अमेरिकन डायमंड की डिटेलिंग है।
गोल्ड में इस तरीके का हार्ट शेप का हैंगिंग पेंडेंट भी चेन के साथ बहुत ही क्लासी लगेगा। डेली वियर में इस तरीके के पेंडेंट आप सालों साल तक पहन सकते हैं।
Image credits: Instagram@akanksha.jewellers
Hindi
मॉडर्न गोल्ड पेंडेंट डिजाइन
वर्किंग वुमन पर इस तरीके के क्रिस क्रॉस पैटर्न का मॉडर्न डिजाइन का गोल्ड पेंडेंट भी बहुत ही अट्रैक्टिव लगेगा। ये आसानी से एक से सवा ग्राम गोल्ड में तैयार हो जाएगा।