Hindi

150रू में सितारों वाला चार्म, ऑनलाइन देखें डेली वियर पायल डिजाइन

Hindi

क्वाइन पायल डिजाइन

2025 में क्वाइन पायल स्टाइल स्टेटमेंट बनी हुई है। आप भी फैशन क्वीन बनना चाहती हैं तो इसे ज्वेलरी कलेक्शन में शामिल करें। ऑनलाइन स्टोर्स पर स्लीव प्लेटेड पायल 150रु तक मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल स्टोन पायल

लड़ी और पर्पल रंग के स्टोन वाली ये फ्लोरल पायल गिलट और स्लीवर प्लेटेड पर 150-180रु तक खरीदी जा सकती है। ये पूरा पैर कवर करने के साथ स्टाइल भी शानदार देती है। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल चेन पायल

तस्वीर में बीडेड और स्नैक चेन पर दो तरह की आर्टिफिशियल पायल हैं। एक में हल्का सा स्टार अटैच है दूसरे चंकी पैटर्न पर है। ये दोनों 150रु तक मिल जाएगी, जो हर रोज के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

डेली वियर पायल डिजाइन

चिक फ्लावर स्टोन पायल 100-120रु तक ऑनलाइन खरीदी जा सकती है। ऐसे पैटर्न उन महिलाओं के लिए बेस्ट है, जिन्हें ज्यादा हैवी वर्क पसंद नहीं है। आप इसे एंटी फर्निश गारंटी पर ही खरीदें।

Image credits: instagram
Hindi

ट्विस्टेड चेन पायल

फ्रोंको चेन ट्विस्टेड पायल सिक्योरिटी के साथ स्टाइल शानदार देते हैं। मिनिमिलिस्ट-प्रीमियम डिजाइन इसे खास बनाती है। आप सिल्वर पॉलिश पर ही इसे खरीदें, जो लंबे समय तक शाइन देंगी।

Image credits: instagram
Hindi

बीडेड पायल

लॉबस्टर लॉक विद बीडेड ओपन चेन पायल मॉडर्न जमाने की ट्रेडिशनल पसंद है। ये पायल यंग गर्ल्स से मैरिड वुमन के पैरों की शोभा बढ़ाएगी। एंकलेट पसंद हैं मीशो-फ्लिपकार्ट से इसे ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉल चेन पायल

बॉल चेन पायल दो लड़ियों से जुड़ी है, जो जालीदार पैटर्न है। ये डिजाइन लॉब्सटर लॉक संग आती है जो मजबूती भी देगी। चांदी पर 5-7 हजार से नीचे नहीं मिलेगा। 150रु में गिलट में इसे खरीदें।

Image credits: instagram

3 ग्राम चांदी में बुगडी इयररिंग, एक पिज्जा की कीमत में खरीदें 5 डिजाइन

कम दाम और इश्क ज्यादा! GF को दें Rose Gold इयररिंग्स के ये 7 डिजाइंस

Payal Design: हर कदम पर चमक, ट्राय करें 7 सिल्वर प्लेटेड पायल

झनकार के जाल में उलझेगा दिल ! घुंघरू इयररिंग्स न्यू डिजाइन