स्टाइलिश भी और जेब पर भारी भी न पड़े, तो सिल्वर बुगडी इयररिंग परफेक्ट ऑप्शन हैं। सिर्फ एक मीडियम साइज पिज्जा के 700-1000रुपए के बजट में आप 3 ग्राम चांदी की बुगडी खरीद सकती हैं।
Image credits: Instagram (bugadismith)
Hindi
सिल्वर सुची बुगडी
ज्यादा हैवी जूलरी पसंद नहीं, तो सिल्वर सुची बुगडी बेस्ट रहेगी। 3 ग्राम के अंदर मिलने वाली ये बुगडी कॉलेज, ऑफिस और डेली वियर के लिए परफेक्ट है। इससे लुक क्लीन और क्लासी लगेगा।
Image credits: mohabygeetanjali@instagram
Hindi
ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर चक्र बुगडी
ऑक्सिडाइज्ड फिनिश वाली बुगडी आजकल काफी ट्रेंड में है। इन पर की गई हल्की नक्काशी इन्हें एथनिक और रिच लुक देती है। आप सटल लुक के लिए ऐसी ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर चक्र बुगडी चुनें।
Image credits: mohabygeetanjali@instagram
Hindi
फैंसी त्रिशूल सिल्वर बुगडी
क्यूट और फेमिनिन मोटिफ वाली ये त्रिशूल बुगडी यंग गर्ल्स में खास पसंद की जा रही है। छोटा साइज और हल्का वजन इसे डेली और पार्टी दोनों के लिए परफेक्ट बनाता है।
Image credits: mohabygeetanjali@instagram
Hindi
एंटिक मतस्य कर्णिका सिल्वर बुगडी
अगर आप चाहती हैं कि जूलरी एंटिक हो तो मतस्य कर्णिका सिल्वर बुगडी बेस्ट ऑप्शन है। 3 ग्राम में मिलने वाली ये बुगडी लुक को एक्सपेंसिव बना देती है। इसे फेस्टिव फंक्शन में पहनें।
Image credits: mohabygeetanjali@instagram
Hindi
सिरा फॉलिंग सिल्वर बुगडी
अगर आप कुछ हटकर चाहती हैं, तो सिरा फॉलिंग सिल्वर बुगडी जरूर देखें। 3 ग्राम सिल्वर में ये डिजाइन काफी यूनिक और ट्रेंडी लगते हैं। इससे लुक यूथफुल लगेगा।