20+ गर्ल जरूर खरीदें ये 5 गोल्ड प्लेटेड जूलरी, बिना इसके हर लुक अधूरा
jewellery Dec 31 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
5 गोल्ड प्लेटेड जूलरी मस्ट-हैव
20 की उम्र पार गोल्ड प्लेटेड जूलरी सबसे स्मार्ट ऑप्शन बन जाती है। कम बजट, ट्रेंडी डिजाइन और रिच फिनिश में ये 5 गोल्ड प्लेटेड जूलरी मस्ट-हैव मानी जाती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड प्लेटेड रिंग
20+ उम्र में रिंग सिर्फ जूलरी नहीं, बल्कि पर्सनैलिटी एक्सप्रेशन बन जाती है। गोल्ड प्लेटेड रिंग्स में मिनिमल, बोहो और स्टेटमेंट—तीनों तरह के डिजाइन मिल जाते हैं।
Image credits: instagram @joyalukkas
Hindi
गोल्ड प्लेटेड मिनिमल नेकलेस
20+ उम्र में ओवर हैवी जूलरी से ज्यादा सिंपल और एलिगेंट नेकलेस पसंद किए जाते हैं। गोल्ड प्लेटेड मिनिमल नेकलेस से लेकर हैवी तक चुन लें। ये हर आउटफिट पर सूट करेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट
यंग गर्ल्स में गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट का क्रेज तेजी से बढ़ा है। ये न ज्यादा चटक होते हैं, न ज्यादा भारी—बस हाथों में क्लासी फील देते हैं। ये वॉच संग लेयरिंग में अच्छे लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड प्लेटेड हूप्स और स्टड इयररिंग
अगर किसी 20+ गर्ल के पास अच्छे इयररिंग नहीं हैं, तो उसका जूलरी कलेक्शन अधूरा है। Gold Plated Hoops और Stud Earrings ऐसे ऑप्शन हैं जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं जाते।
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड प्लेटेड चेन
आज की यंग गर्ल्स को पसंद है लेयरिंग जूलरी ट्रेंड। दो-तीन पतली गोल्ड प्लेटेड चेन एक साथ पहनकर आप बिना ज्यादा मेहनत के फैशनेबल दिख सकती हैं। ये पार्टी और कैजुअल दोनों में चलती है।