नए साल में इयररिंग्स में भी नयापन लाना बेहद जरूरी है। वही गोल्ड और सिल्वर पहन थक चुकी हैं तो ब्रास मल्टीकलर चांदबाली सस्ते में पहनकर खरीदें।
मल्टीकलर के साथ चांदबाली में डिफरेंट कलर के स्टोन का इस्तेमाल किया गया है। ये इयररिंग्स हर ड्रेस के साथ बेहद खूबसूरत लुक देगा।
आप स्टोनवर्क वाली अर्धगोलाकार शेप की चांदबाली ड्रेस के साथ भी वियर कर सकती हैं। साथ में नेकलेस की जरूरत नहीं।
लोटस शेप में मल्टीकलर के साथ झुमके लटकन वाली चांदबाली अपनी अलमारी में जरूर रखें।
अगर आप डुअल कलर में कपड़े पहन रही हैं तो उससे मैचिंग स्टोन वाली चांदबाली भी खरीद सकती हैं। यहां ब्लू पिंक शेड मोती लटकन के साथ दिए गए हैं।
कुंदन वर्क की साड़ी या फिर सूट के साथ आप चमक जाएं। साथ में कई रंगों से सजी चांदबाली को पहन खुद को निखार लें।
पैरों की छन-छन अब कलाई पर, पहने घुंघरू डिजाइन के ये 6 ब्रेसलेट
कोल्हापुरी टॉप्स 6 डिजाइन, महाराष्ट्रियन जूलरी देगी सेविंग भी स्वैग भी
लुक लग्जरी बजट स्मूद ! नए साल पर GF के लिए डायमंड रेप्लिका जूलरी
थाली मंगलसूत्र 3 ग्राम गोल्ड में, सिंगल जूलरी से पूरी होगी शादी