दुल्हनें सिर्फ भारी जूलरी नहीं, बल्कि स्मार्ट, सिंपल और लॉन्ग-टर्म पहनने लायक डिजाइंस चाहती हैं। ऐसे में थाली मंगलसूत्र एक शानदार ऑप्शन है, जो शादी की रस्मों में सबसे जरूरी है।
Image credits: instagram
Hindi
3 ग्राम गोल्ड में थाली मंगलसूत्र
अब 3 ग्राम गोल्ड में भी खूबसूरत थाली मंगलसूत्र बनवाए जा सकते हैं, जिससे पूरी शादी की जूलरी एक ही पीस से कवर हो जाएगी। ये डेली वियर के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिनी लक्ष्मी मोटिफ थाली
छोटी सी लक्ष्मी या मंदिर मोटिफ वाली थाली भी एक बेस्ट चॉइस है। इस तरह का डिजाइन बेहद शुभ और शादी के लिए पारंपरिक पसंद है। ये रोज पहनने के लिए भी बेस्ट रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
कट-वर्क थाली डिजाइन
हल्की कट-वर्क या जाली पैटर्न वाली थाली भी परफेक्ट रहेगी। इसे आप कम वजन में बनवाकर रिच लुक पा सकती हैं। ये मॉडर्न और ट्रेडिशनल कॉम्बो डिजाइन 3 ग्राम में आराम से बन जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्लेन राउंड थाली डिजाइन
बिल्कुल सिंपल गोल आकार की थाली आप शादी के लिए लगभग 2.5–3 ग्राम में बनवा सकती हैं। हर उम्र की दुल्हन के लिए ऐसा ट्रेडिशनल और टाइमलेस डिजाइन परफेक्ट रहेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
ड्यूल-फिनिश थाली मंगलसूत्र
मैट और शाइन फिनिश वाले मिक्स के साथ आप साउथ इंडियन जूलरी में ऐसा ड्यूल-फिनिश थाली मंगलसूत्र बनवा सकती हैं। ये बिना ज्यादा वजन के प्रीमियम लुक देगा।