Hindi

Anklet Design: नन्हे पैर करेंगे शाइन, ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर कड़ा पायल

Hindi

ऑक्सीडाइज्ड कड़ा पायल

नए साल के साथ चांदी 2.54 लाख रु प्रति किलो चल रही है। ऐसे में बच्चों की पायल बनवाना मुश्किल है। हम आपके लिए लाए हैं 1000रु में ऑक्सीडाइज्ड कड़ा पायल, जो स्टाइल-बजट देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

जोधपुरी कड़ा पायल

घुंघरू स्टाइल जोधपुरी कड़ा पायल शानदार लगती है। ये ट्राइब डिजाइन से इंस्पायर्ड हैं। बेटी 2-5 साल की बीच है तो इसे चुनें। ये तो ऑक्सीडाइज्ड है पर आप इसे सिल्वर मिक्स पर चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

घुंघरू कड़ा पायल डिजाइन

बेटा हो या बेटी इस तरह की कड़ा पायल पैरों के साथ हाथों पर भी पहनी जा सकती है। बच्चों की स्किन वैसे भी सेंसटिव होती है, ऐसे में ये बढ़िया विकल्प बन रहेगा।आप इसे 1k तक खरीद सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एडजेस्टबल कड़ा पायल

कड़ा और घुंघरू का कॉम्बिनेशन हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। आप इसे एडजेस्टबल पायल पर ही चुनें। साथ में घुंघरू और फिलिग्री वर्क चार चांद लगा रहा है। ऐसी पायल डिजाइन 500रु तक मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड पायल

50% सिल्वर संग ऑक्सीडाइज डिजाइन चांदी जैसी शाइन देता है। इसे ट्रेडिशन रंग और घुंघरू पर बनाया गया है। ऐसी पायल 2-8 महीने के बच्चों के लिए ज्यादा अच्छी रहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल कड़ा पायल

प्लेन डिजाइन विद बीडेड लटकन पर ये सोबर ऑक्सीडाइज्ड कड़ा मिनिमल होकर भी बेबी के पैरों में खिलेंगे। मीशो से लेकर नजदीकी बाजार से इसे 200-500रु की रेंज में खरीदा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक बीड कड़ा पायल

ये पायल प्योर चांदी की है, जहां काले मोतियों के साथ सिल्वर बीड जुड़े हैं। हालांकि सेम टू सेम पैटर्न ऑक्सीडाइज्ड कड़ा पायल पर भी खरीदा जा सकता है। ये बिटिया रानी के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram

फूल से नाजुक और हल्के, 10K में लें बिटिया के लिए प्यारी गोल्ड बालियां

कश्मीर की कली सी दिखाएं अदाएं! पहनें 6 फैंसी कश्मीरी इयररिंग्स

9KT गोल्ड रिंग डिजाइंस, इंगेजमेंट पर ना खर्चे ज्यादा पैसे

Ring Design: सुहाग में चार्म ! मंगलसूत्र रिंग लेटेस्ट डिजाइन