Hindi

9KT गोल्ड रिंग डिजाइंस, इंगेजमेंट पर ना खर्चे ज्यादा पैसे

Hindi

9KT गोल्ड रिंग डिजाइंस

इंगेजमेंट के लिए 9KT गोल्ड रिंग डिजाइंस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। इसमें डायमंड-लुक फिनिश, कम कीमत और डेली वियर के लिए मजबूती मिलेगी।

Image credits: Instagram@laurapreshong
Hindi

सिंगल स्टोन सॉलिटेयर लुक

छोटा डायमंड या मोजनाइट स्टोन 9KT गोल्ड में बेहद एलिगेंट लगता है। यह डिजाइन सिंपल होते हुए भी इंगेजमेंट के लिए क्लासिक चॉइस है। इसे आप 30000 की रेंज में ले सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मिनिमल बैंड स्टाइल गोल्ड रिंग

सादा गोल्ड बैंड भी इंगेजमेंट के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसमें हल्की टेक्सचर या पतली लाइनिंग होती है। लो-बजट में यह डिजाइन बेहद रिच फील देता है।

Image credits: Getty
Hindi

रोज गोल्ड 9KT रिंग डिजाइन

रोज गोल्ड शेड 9KT में ज्यादा स्टेबल रहता है। ब्राइड-टू-बी के लिए यह शेड बहुत सॉफ्ट और फेमिनिन लुक देता है। इस तरह की स्टोन वाली डिजाइंस काफी डिमांड में रहती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रॉड पैटर्न स्टोन स्टडेड रिंग

मेल के लिए इस तरह की ब्रॉड पैटर्न स्टोन स्टडेड रिंग बेस्ट है। 9KT गोल्ड में यह काफी बजट-फ्रेंडली रहेगी और फोटो में भी स्टाइलिश लगेगी।

Image credits: Getty
Hindi

सिंगल डायमंड रिंग डिजाइन

सेंटर में एक बड़ा सा सिंगल डायमंड स्टोन होता है। इस तरह की गोल्ड रिंग बड़ी और महंगी दिखती है।जबकि 9 कैरेट में अमेरिकम डायमंड के साथ इसकी कीमत कम रहेगी।

Image credits: Instagram@drk.jewellery
Hindi

हार्ट शेप गोल्ड रिंग डिजाइन

रोमांटिक कपल्स के लिए हार्ट शेप या इन्फिनिटी मोटिफ वाली 9KT गोल्ड रिंग्स काफी ट्रेंड में हैं। आप अपनी होने वाली बीवी को इंगेजमेंट पर ऐसी रिंग भी पहना सकती हैं।

Image credits: @crownminimalist

Ring Design: सुहाग में चार्म ! मंगलसूत्र रिंग लेटेस्ट डिजाइन

925 चांदी की चमक सस्ते में ! जर्मन सिल्वर इयररिंग्स डिजाइन

पांव को दें सुनहरी नूर, पहनें गोल्डन बिछिया की 6 लेटेस्ट डिजाइन

सस्ती चांदी का उठा लें फायदा! ऑफिस के लिए चुनें 6 चांदी की चेन