Hindi

Ring Design: सुहाग में चार्म ! मंगलसूत्र रिंग लेटेस्ट डिजाइन

Hindi

मिमिनमल मंगलसूत्र रिंग

काले मोती वाला मंगलसूत्र महिलाओं के सुहाग की निशानी है। समय के साथ जमाना भी मॉडर्न हो गया है। आप भी न्यूली मैरिड है तो गले की बजाय इस तरह की मिनिमल मंगलसूत्र रिंग भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बैंड मंगलसूत्र अंगूठी

गोल्ड काले और सफेद मोतियों पर आने वाली ये सुहाग रिंग स्टाइल के साथ कंफर्ट भी कमाल देगी। आप ऑफिस जाती हैं तो इसे च्वाइस बनाएं। आजकल बैंड रिंग मॉडर्न गर्ल्स की फेवरेट है।

Image credits: instagram- rishirichjewels
Hindi

वी शेप रिंग डिजाइन

V शेप रिंग फैशन के साथ स्टाइल भी बेजोड़ देती हैं। आप न्यूली ब्राइडल लुक में ट्विस्ट जोड़ते हुए इसे चुन सकती हैं। साथ में स्टोन फिलिग्री डिटेलिंग परफेक्ट चार्म दे रही है।

Image credits: instagram- rishirichjewels
Hindi

डायमंड गोल्ड रिंग न्यू डिजाइन

काले मोतियों संग स्टोन पर ऐसे लेयर रिंग गोल्ड-डायमंड के अलावा आर्टिफिशियल पैटर्न पर खरीदी जा सकती है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा 200-400रु खर्च करने होंगे।

Image credits: instagram- rishirichjewels
Hindi

क्राउन स्टाइल रिंग

ब्लैक स्टोन पर ऐसी मंगलसूत्र रिंग हर रोज के लिए परफेक्ट है। ये एडजेस्टबल और नॉन एडजेस्ट पैटर्न पर आराम से सुनार की दुकान संग ऑनलाइन खरीदी जा सकती है।

Image credits: instagram- rishirichjewels
Hindi

सॉलिटायर स्टोन रिंग

आप हाथों में रॉयल ठाठ चाहती हैं तो सॉलिटायर स्टोन मंगलसूत्र रिंग ज्वेलरी कलेक्शन में जरूर शामिल करें। ये आपको शाहीपन और हैवीनेस एक साथ देगी।

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड मंगलसूत्र रिंग

फ्लोरल मंगलसूत्र रिंग स्टाइल और फैशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। बीच में लगा बड़ा सा हीरा चार्म बढ़ा रहा है। पैसे की टेंशन नहीं है तो अपने लिए ऐसी हीरे की अंगूठी बनवा सकती है।

Image credits: instagram- vs.silver.jewellery.usa

925 चांदी की चमक सस्ते में ! जर्मन सिल्वर इयररिंग्स डिजाइन

पांव को दें सुनहरी नूर, पहनें गोल्डन बिछिया की 6 लेटेस्ट डिजाइन

सस्ती चांदी का उठा लें फायदा! ऑफिस के लिए चुनें 6 चांदी की चेन

TV की नागिन प्रियंका चाहर सा दिखेगा रुबाब, पहनें ऐसे 7 ट्रेंडी इयररिंग्स