Ring Design: सुहाग में चार्म ! मंगलसूत्र रिंग लेटेस्ट डिजाइन
jewellery Dec 29 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
मिमिनमल मंगलसूत्र रिंग
काले मोती वाला मंगलसूत्र महिलाओं के सुहाग की निशानी है। समय के साथ जमाना भी मॉडर्न हो गया है। आप भी न्यूली मैरिड है तो गले की बजाय इस तरह की मिनिमल मंगलसूत्र रिंग भी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बैंड मंगलसूत्र अंगूठी
गोल्ड काले और सफेद मोतियों पर आने वाली ये सुहाग रिंग स्टाइल के साथ कंफर्ट भी कमाल देगी। आप ऑफिस जाती हैं तो इसे च्वाइस बनाएं। आजकल बैंड रिंग मॉडर्न गर्ल्स की फेवरेट है।
Image credits: instagram- rishirichjewels
Hindi
वी शेप रिंग डिजाइन
V शेप रिंग फैशन के साथ स्टाइल भी बेजोड़ देती हैं। आप न्यूली ब्राइडल लुक में ट्विस्ट जोड़ते हुए इसे चुन सकती हैं। साथ में स्टोन फिलिग्री डिटेलिंग परफेक्ट चार्म दे रही है।
Image credits: instagram- rishirichjewels
Hindi
डायमंड गोल्ड रिंग न्यू डिजाइन
काले मोतियों संग स्टोन पर ऐसे लेयर रिंग गोल्ड-डायमंड के अलावा आर्टिफिशियल पैटर्न पर खरीदी जा सकती है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा 200-400रु खर्च करने होंगे।
Image credits: instagram- rishirichjewels
Hindi
क्राउन स्टाइल रिंग
ब्लैक स्टोन पर ऐसी मंगलसूत्र रिंग हर रोज के लिए परफेक्ट है। ये एडजेस्टबल और नॉन एडजेस्ट पैटर्न पर आराम से सुनार की दुकान संग ऑनलाइन खरीदी जा सकती है।
Image credits: instagram- rishirichjewels
Hindi
सॉलिटायर स्टोन रिंग
आप हाथों में रॉयल ठाठ चाहती हैं तो सॉलिटायर स्टोन मंगलसूत्र रिंग ज्वेलरी कलेक्शन में जरूर शामिल करें। ये आपको शाहीपन और हैवीनेस एक साथ देगी।
Image credits: instagram
Hindi
डायमंड मंगलसूत्र रिंग
फ्लोरल मंगलसूत्र रिंग स्टाइल और फैशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। बीच में लगा बड़ा सा हीरा चार्म बढ़ा रहा है। पैसे की टेंशन नहीं है तो अपने लिए ऐसी हीरे की अंगूठी बनवा सकती है।