Hindi

सस्ती चांदी का उठा लें फायदा! ऑफिस के लिए चुनें 6 चांदी की चेन

Hindi

पर्ल पेंडेंट सिल्वर चेन

चांदी 21,500 रुपये किलो हुई सस्ती हुई है। आप सस्ती चांदी का फायदा उठाएं और ऑफिस वियर के लिए पर्ल पेंडेंट वाली चेन खरीद लें। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

स्नैक डिजाइन चेन

ऑफिस में मिनिमल चेन पहनना चाहती हैं, तो स्नैक डिजाइन की चेन आपके लिए ही है। इसे कोट पैंट से लेकर सूट तक में पहना जा सकता है। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

हार्ट पेंडेंट सिल्वर चेन

सिल्वर चेन में आप हार्ट पेंडेंट के साथ सेम डिजाइन के पेंडेंट भी ट्राय कर सकती हैं। ऐसा करने से परफेक्ट मैचिंग बन जाएगी। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

वेव लुक चेन

चांदी में आपको हल्की चेन चाहिए तो वेव लुक चेन खरीद सकती हैं। ऐसी चेन में अलग ही शाइन नजर आती है। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

डायमंड पेंडेंट के साथ चेन

अगर आपके पास पहले से ही डायमंड पेंडेंट है तो इसे सिल्वर चेन के साथ डालकर पहनें। आप सिंपल डिजाइन की चांदी चेन खरीद सकती हैं। 

Image credits: GEMINI AI
Hindi

मल्टीलेयर सिल्वर चेन

मल्टीलेयर सिल्वर चेन दिखने में काफी हैवी लगती हैं और एथनिक लुक के लिए परफेक्ट मैच देती हैं। तो अगर ऑफिस में फंक्शन हो तो आप मल्टीलेयर चेन पहन सकते हैं। 

Image credits: GEMINI AI

TV की नागिन प्रियंका चाहर सा दिखेगा रुबाब, पहनें ऐसे 7 ट्रेंडी इयररिंग्स

पायल पेयर नहीं, 500Rs में गर्ल्स चुनें सिंगल सिल्वर एंकलेट

Baby Anklet: बेबी फैशन का नया ट्रेंड, स्टाइलिश गोल्ड एंकलेट

रेड साड़ी के साथ ग्रीन ज्वेलरी न्यू फैशन! नए साल में करें 6 नेकलेस ट्राय