पायल पेयर नहीं, 500Rs में गर्ल्स चुनें सिंगल सिल्वर एंकलेट
jewellery Dec 29 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Gemini AI
Hindi
मिनिमल चेन सिंगल सिल्वर एंकलेट
अगर आप रोज पहनने के लिए कुछ लाइट और सिंपल चाहती हैं, तो मिनिमल चेन एंकलेट बेस्ट ऑप्शन है। पतली सिल्वर चेन वाला ये ब्लैक बीड्स डिजाइन हर लुक संग मैच हो जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बटरफ्लाई लटकन एंकलेट डिजाइन
500 रुपये की रेंज में ऐसा बटरफ्लाई लटकन एंकलेट डिजाइन हर ड्रेस के साथ आसानी से मैच हो जाता है। इस तरह के पैटर्न लंबे समय तक ट्रेंड में भी रहते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ब्लैक बीड ईविल आई सिंगल एंकलेट
थोड़ा सा एथनिक टच चाहिए तो ब्लैक बीड डिटेल वाली ईविल आई सिल्वर एंकलेट ट्राय करें। सिंगल पैर में पहनने पर यह एंकलेट ज्यादा एलिगेंट और स्टाइलिश नजर आएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
चार्म एंकलेट क्यूट और ट्रेंडी डिजाइन
आजकल हार्ट, स्टार, मून, बटरफ्लाई या इनिशियल चार्म वाली सिंगल सिल्वर एंकलेट काफी पॉपुलर हो रही हैं। ये डिजाइन खासतौर पर यंग गर्ल्स के बीच पसंद की जा रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लैक धागे वाला सिल्वर बीड्स एंकलेट
शॉर्ट ड्रेसेज या एंकल-लेंथ जींस के साथ इस तरह का ब्लैक धागे वाला सिल्वर बीड्स एंकलेट बहुत ही स्टाइलिश लगेगा। इसमें चार्म एंकलेट के साथ लुक में क्यूटनेस ऐड करें।