Hindi

6 ग्राम में बनेगी महंगी बात, शगुन के लिए खरीदे 5 मिनिमल नेकलेस

Hindi

मिनिमल नेकलेस

मिनिमल नेकलेस में ये डिजाइन आजकल हर जेनजी की पसंद है। इस तरह की नेकलेस गले में खूब जचती हैं और पहनने के बाद खूबसूरत लगती है।

Image credits: cartlane
Hindi

पर्ल मिनिमल नेकलेस

पर्ल मिनिमल नेकलेस की ये डिजाइन भी आजकल ट्रेंड में है। इस तरह के डिजाइन पसंद है तो आप शगुन के लिए ले सकते हैं।

Image credits: cartlane
Hindi

मिनाकारी स्टाइल नेकलेस

मिनाकारी स्टाइल में नेकलेस की ये पीस भी बहुत सुंदर और आजकल खूब पसंद की जाती है। ये आपकी बहू के गले की शान बनेगी वो भी सिर्फ 6 ग्राम में।

Image credits: cartlane
Hindi

डायमंड स्टाइल नेकलेस

डायमंड में आजकल इस तरह की स्टाइलिश नेकलेस काफी पसंद किया जा रहा है। लेब ग्रोन डायमंड के साथ शगुन में ये वाला नेकलेस ले सकते हैं।

Image credits: cartlane
Hindi

स्टोन वर्क मिनिमल नेकलेस

बारीक स्टोन वर्क वाली ये मिनिमल नेकलेस की डिजाइन दिखने ही नहीं गले में पहनने के बाद बहुत खूबसूरत लगेगी।

Image credits: cartlane
Hindi

सिंगल पेंडेंट नेकलेस

पतली गोल्ड चेन में छोटा फ्लोरल या सोलिटेयर पेंडेंट, शगुन के लिए सबसे एलिगेंट ऑप्शन।

Image credits: gemini

Ghungroo Payal: गूंज उठेगा घर, लोहड़ी पर पोती को दें सिल्वर पायल

Kada Designs: कम कीमत में गोल्ड जैसा ठाठ, 1 ग्राम बैंगल डिजाइन

Silver Kada: ऑफिस लुक में चार चांद लगाएंगे ये 6 सिल्वर कड़ा डिजाइन

दिल तक पहुंचेगी दिल की बात! BF संग डेट पर पहनें 7 हार्ट शेप इयररिंग