Hindi

दिल तक पहुंचेगी दिल की बात! BF संग डेट पर पहनें 7 हार्ट शेप इयररिंग

Hindi

हार्ट शेप गोल्ड इयररिंग डिजाइंस

BF के साथ अगर आप भी डेट नाइनट पर कुछ एक्स्ट्रा किए बिना क्यूट और एलिगेंट दिखना चाहती हैं, तो ये 7 हार्ट शेप गोल्ड इयररिंग डिजाइंस जरूर ट्राय करें।

Image credits: instagram
Hindi

बिग हार्ट लटकन बाली

अगर आपकी BF के साथ डेट थोड़ी हटकर है, जैसे कॉन्सर्ट या पार्टी, तो ये डिजाइन जरूर ट्राय करें। इस तरह के गोल्ड बिग हार्ट लटकन बाली काफी एक्सपेंसिव लुक देती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सुई धागा हार्ट इयररिंग डिजाइन

आजकल फैशन में सुई धागा हार्ट इयररिंग डिजाइन जूलरी काफी ट्रेंड में है। एक कान में छोटा हार्ट स्टड और दूसरे तरर लॉन्ग चेन ड्रॉप होती है। ये स्टाइल थोड़ा बोल्ड और बहुत यूनिक लगता है। 

Image credits: mayank__jewel_05 instagram
Hindi

डायमंड स्टडेड हार्ट शेप इयररिंग

थोड़ी शाइन और थोड़ा ब्लिंग चाहिए तो व्हाइट या पिंक डायमंड जड़े हार्ट शेप गोल्ड इयररिंग्स चुनें। ये चेहरे पर फोकस लाते हैं और नाइट डेट के लिए खास तौर पर अच्छे लगते हैं। 

Image credits: instagram- jainjewellers_jjd
Hindi

ओपन हार्ट गोल्ड हूप्स

मॉडर्न और ट्रेंडी लुक पसंद करती हैं, तो हार्ट शेप कटआउट वाले गोल्ड हूप्स आपके लिए हैं। ये न तो ज्यादा भारी लगते हैं और न ही बहुत सिंपल। ये इयररिंग्स क्यूट और कॉन्फिडेंट लुक देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंगल स्टोन हार्ट स्टड

डिनर डेट या रूफटॉप पार्टी के लिए ये सिंगल स्टोन हार्ट स्टड डिज़ाइन परफेक्ट है। इसे ऑफ-शोल्डर या वी-नेक ड्रेस के साथ पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट डिजाइन ड्रॉप इयररिंग

थोड़ा रोमांटिक और थोड़ा ग्लैम लुक चाहिए तो हार्ट ड्रॉप इयररिंग्स ट्राय करें। ऊपर हूप्स और नीचे थोड़ा बड़ा हार्ट ड्रॉप, जो चलते समय खूबसूरत मूवमेंट देता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मिनी हार्ट स्टड गोल्ड इयररिंग

अगर आपकी डेट कैफे या मूवी नाइट की है, तो छोटे हार्ट शेप गोल्ड स्टड्स बेस्ट रहेंगे। ये ईयररिंग्स बहुत हल्के होते हैं और चेहरे को नेचुरल ग्लो देते हैं। ये लुक BF को जरूर पसंद आएगा।

Image credits: Pinterest

10k से कम में खरीदें ये 6 सुई-धागा इयररिंग्स, हर लुक लगेगा क्लासी

10K में खरीदें 10 सिल्वर आइटम, ऊपर से लेकर नीचे तक सज जाएंगी

साल 2025 में वायरल रहे ये 7 कुंदन इयररिंग, आप भी कानों में सजाएं

20K में बनवाएं 4 गोल्ड आइटम, सस्ते में मोटा इनवेस्टमेंट