Hindi

साल 2025 में वायरल रहे ये 7 कुंदन इयररिंग, आप भी कानों में सजाएं

Hindi

अनकट कुंदन पोल्की इयररिंग

रॉ फिनिश और पोल्की स्टोन वाला कुंदन 2025 का सबसे प्रीमियम ट्रेंड माना गया।

Image credits: gemini
Hindi

पेस्टल कुंदन इयररिंग

पिंक, मिंट और स्काई ब्लू स्टोन वाले पेस्टल कुंदन इयररिंग्स ने ब्राइडल लुक को सॉफ्ट टच दिया।

Image credits: gemini
Hindi

मल्टी-लेयर कुंदन झुमर

लेयर्ड पैटर्न और हैवी स्टाइलिंग के कारण सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहे।

Image credits: gemini
Hindi

चांदबाली कुंदन इयररिंग

ट्रेडिशनल चांदबाली शेप में मॉडर्न कुंदन वर्क-फेस्टिव लुक का स्टार ट्रेंड।

Image credits: gemini
Hindi

फ्लोरल कुंदन स्टड्स

हल्के, मिनिमल और डेली-एथनिक के लिए परफेक्ट- यंग गर्ल्स की पहली पसंद रही।

Image credits: gemini
Hindi

पर्ल ड्रॉप कुंदन इयररिंग

कुंदन के साथ मोतियों की ड्रॉप डिजाइन ने 2025 में क्लासिक एलिगेंस को फिर से वायरल किया।

Image credits: gemini
Hindi

ओवरसाइज्ड कुंदन झुमके

ओवरसाइज्ड, हैवी लुक और रॉयल फील-शादी और रिसेप्शन में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहे।

Image credits: gemini

20K में बनवाएं 4 गोल्ड आइटम, सस्ते में मोटा इनवेस्टमेंट

नए साल 2026 में पैरों की बढ़ाएं नूर, पहनें स्टोन वर्क पायल डिजाइंस

यूनिसेक्स गोल्ड ब्रेसलेट, बेटी हो या बेटा दोनों पर जमेंगी 6 जूलरी

न्यू ईयर पार्टी में दिखेगी सितारों से चमक, कानों में पहने ये स्टार शेप इयररिंग्स