Hindi

नए साल 2026 में पैरों की बढ़ाएं नूर, पहनें स्टोन वर्क पायल डिजाइंस

Hindi

पायल को मिली नई पहचान

सिल्वर पायल की जगह अब गोल्डन कुंदन वर्क, स्टोन वर्क पायल ज्यादा ट्रेंड में है। वेडिंग में या किसी फंक्शन में पैरों को गॉर्जियस लुक देना है, तो पगफुल डिजाइंस चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क हैवी पायल

दुल्हन के लिए यह पायल डिजाइन परफेक्ट है। हैवी पायल को कई लेयर में बनाया गया है, जिसमें स्टोन, कुंदन और पर्ल को पेयर किया गया है। इस तरह की पायल आप गोल्ड प्लेटेड में ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैंगिंग गोल्डन पायल

यह गोल्ड टोन पायल कुंदन और स्टोन वर्क से सजी हुई है, जिसमें झूमर स्टाइल हैंगिंग इसे रॉयल लुक देती है। शादी या ब्राइडल आउटफिट के साथ यह पायल पैरों की खूबसूरती को और निखार देती है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक और मैरुन स्टोन चेन पायल डिजाइन

यह सिल्वर टोन पायल ब्लैक-मैरुन स्टोन डिटेलिंग और टो रिंग से जुड़ी चेन के साथ बेहद एलिगेंट लुक देती है। इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ यह पायल पैरों को ग्रेसफुल और ट्रेंडी टच देती है।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर स्टोन वर्क पायल

मल्टीकलर स्टोन वर्क पायल बहुत ही सुंदर लगती है। इस तरह की पायल आप 3 हजार रुपए में मिल जाएंगे। डेली वियर में आप इसे पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

चेन डिटेलिंग स्टोन वर्क पायल

यह सिल्वर पायल मल्टीकलर स्टोन और डेलिकेट चेन डिटेलिंग के साथ बेहद एलिगेंट लुक देती है। कैजुअल से लेकर फेस्टिव आउटफिट तक, यह पायल पैरों की खूबसूरती को सॉफ्ट और ग्रेसफुल टच देती है।

Image credits: pinterest

यूनिसेक्स गोल्ड ब्रेसलेट, बेटी हो या बेटा दोनों पर जमेंगी 6 जूलरी

न्यू ईयर पार्टी में दिखेगी सितारों से चमक, कानों में पहने ये स्टार शेप इयररिंग्स

2025 के मोस्ट ट्रेंडिंग इयररिंग, 1K में Genz गर्ल्स खरीदें लेटेस्ट पीस

कम दाम में गर्लफ्रेंड को दें 6 जरकन ज्वेलरी गिफ्ट, नए साल में होगी इंप्रेस!