Hindi

न्यू ईयर पार्टी में दिखेगी सितारों से चमक, ये स्टार शेप इयररिंग्स

Hindi

स्टार शेप्ड इयररिंग्स की डिजाइन

स्टार शेप्ड इयररिंग में पांच कॉर्नर होते हैं और इसमें कई सारे पैटर्न आते हैं। आप स्टड्स से लेकर डांगलर्स और हूप्स इयररिंग्स तक पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram@londondiamondonline
Hindi

स्टार शेप्ड हूप इयररिंग्स

अगर आप सर्किल या स्क्वायर शेप हूप्स इयररिंग्स पहन कर बोर हो गई हैं, तो इस बार आप गोल्ड प्लेटेड स्टार शेप हूप इयररिंग्स पहन सकती है। ये बहुत ही अट्रैक्टिव और ग्लैमरस लुक देगा।

Image credits: Instagram@nabeelaglam
Hindi

क्रोशिया स्टार शेप इयररिंग्स

आप अपने पुराने स्टार शेप इयररिंग पर क्रोशिया से डिजाइन बनाते हुए ट्रेंडी और क्लासी इयररिंग्स भी बना सकती हैं। आप अपनी ड्रेस के अकॉर्डिंग क्रोशिया के थ्रेड का कलर चुनें।

Image credits: Instagram@stirlinglaneways
Hindi

स्टार शेप्ड पर्ल इयररिंग्स

अगर आप एलिगेंट और क्लासी लुक अपनाना चाहती हैं, तो स्टार शेप इयररिंग्स के साथ मोतियों के लटकन वाली डिजाइन चुन सकती हैं। ये सिंपल होने के साथ ही बहुत क्लासी लगेंगे।

Image credits: Instagram@accessories.by.ashley_
Hindi

स्टार शेप्ड स्टड इयररिंग्स

अगर आप कानों में हैवी इयररिंग्स पहनने की जगह सिंपल और क्लासी इयररिंग्स पहनना चाहती हैं, तो इस तरह से अमेरिकन डायमंड से सजे हुए स्टार शेप के स्टड्स पहनें।

Image credits: Instagram@sy_atelier
Hindi

स्टार शेप डांगलर्स

अगर आपको लंबे इयररिंग्स पहनना पसंद है, तो आप छोटे से बड़े स्टार्स को लेकर इस तरह के लंबे डांगलर शेप इयररिंग भी बना सकती हैं, जिसके ऊपर बीड्स वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram@aurna.by.i
Hindi

स्टार शेप्ड चार्म्स इयररिंग्स

सिंपल से हूप्स इयररिंग्स में स्टार शेप के अलग-अलग साइज के चार्म्स अटैच करके इस तरह के इयररिंग्स भी आपको बहुत ही क्लासी और स्टाइलिश लुक देंगे।

Image credits: Instagram@rahatcreations

2025 के मोस्ट ट्रेंडिंग इयररिंग, 1K में Genz गर्ल्स खरीदें लेटेस्ट पीस

कम दाम में गर्लफ्रेंड को दें 6 जरकन ज्वेलरी गिफ्ट, नए साल में होगी इंप्रेस!

22kt Gold Earrings: हार्ट शेप का दिलकश अंदाज इयररिंग को बनाएगा खास

Silver Band Ring: सॉफ्ट लुक संग स्टाइल, 2K में बैंड सिल्वर रिंग