Silver Band Ring: सॉफ्ट लुक संग स्टाइल, 2K में बैंड सिल्वर रिंग
jewellery Dec 26 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram\ google gemini
Hindi
ओपन हार्ट बैंड रिंग
सिंपल डिजाइन बट एस्थेटिक वाइब के लिए हार्ट शेप सिल्वर बैंड रिंग खूबसूरत लगेगी। आप रोमांटिक और डेली वियर के लिए अंगूठी ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। ये 2k तक मिल जाएगी।
Image credits: instagram\ google gemini
Hindi
टू-हार्ट एडजस्टेबल रिंग
सिल्वर रिंग कॉम्बो महिलाओं को पसंद आ रहा है। ओपन हार्ट और एडजेस्टबल पैटर्न हर उम्र की महिलाओं को गॉर्जियस बनाएगी। गीवा-तनिष्क जैसे ब्रांड इस पैटर्न की ढेरों रेंज ऑफर करते हैं।
Image credits: instagram\ google gemini
Hindi
मून स्टार सिल्वर अंगूठी
नाजुक-मिनिमिलिस्ट पैटर्न पर मून स्टार सिल्वर बैंड रिंग फॉर्मल और फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है। मैरिड वुमन डेलीवियर के लिए भी इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 1K-1500रु में ये मिल जाएगी।
Image credits: instagram\ google gemini
Hindi
मून सॉलिटायर चांदी की अंगूठी
हाफ मून सॉलिटायर पर ग्लोइंग चार्म देने वाली ये सिल्वर रिंग यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट है। ये मॉडर्न और ट्रेडिशन कॉम्बिनेशन पर आती है, जिसे 600-1000रु तक खरीदा जा सकता है।
Image credits: instagram\ google gemini
Hindi
इन्फिनिटी ट्विस्ट रिंग
जिरकॉन और सिल्वर कॉम्बिनेशन फैशन स्टेटमेंट क्लास देता है। इन्फिनिटी ट्विस्ट रिंग इसी पैटर्न पर आती है। ऑफिस से लेकर कैजुअल वियर के लिए ये 1000रु में मिल जाएगी।
Image credits: instagram\ google gemini
Hindi
फ्लोरल बैंड रिंग
फिलिग्री-कटवर्क पर ऐसी बैंड रिंग मजबूती-फैशन का परफेक्ट मेल है। जो डबल लेयर पर आती है। आप चार्म और एलीट क्लास डिजाइन एक साथ एक साथ चाहती हैं तो 1500रु तक इसे चुनें।
Image credits: instagram\ google gemini
Hindi
चिक फ्लावर सिल्वर रिंग
विंटेज और नेचर इंस्पायर्ड पैटर्न पर ये रिंग सेल्फ बाय संग गिफ्टिंग के लिए परपेक्ट है। यहां बीच में छोटे-छोटे स्टार लगे हैं, जो कमाल का लुक दे रहे हैं। आप भी इसे चुन सकते हैं।