चंकी रिंग्स बड़ी-बड़ी रिंग होती है, जिन्हें आप फिंगर पर कैरी करके अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं। इसमें सटल बट बोल्ड डिजाइंस होते हैं।
Image credits: Instagram@morana_accesoriosmid
Hindi
बैंड स्टाइल चंकी रिंग
सिंपल से गोल्ड बैंड्स पर मल्टी कलर स्टोन से जड़ी हुई चंकी रिंग भी आप 400-500 रुपए में खरीद सकती हैं। इसमें आप हैवी लुक के लिए 3 से 4 रिंग एक ही फिंगर में कैरी करें।
Image credits: Instagram@gotamarina.joyeria
Hindi
स्टोन पैटर्न चंकी रिंग
आपको बड़ी-बड़ी रिंग्स पहनने का शौक है, तो आप इस तरह से ब्लू या ग्रीन कलर के स्टोन से बनी हुई बड़ी सी रिंग कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram@theinherit_store
Hindi
एडजेस्टेबल चंकी रिंग
इस तरह से गोल्ड प्लेटेड एडजेस्टेबल चंकी रिंग भी आप चुन सकती हैं। खासकर ऑफिस गोइंग गर्ल्स पर इस तरह की रिंग बहुत ही क्लासी लगेगी।
Image credits: Instagram@theinherit_store
Hindi
स्पाइरल पैटर्न चंकी रिंग
इंडेक्स फिंगर के लिए अगर आप हैवी रिंग की तलाश में हैं, तो इस तरह से गोल्ड प्लेटेड स्पाइरल पैटर्न की रिंग आप चुन सकती हैं। ये रिंग आपको बहुत ही अट्रैक्टिव लुक देगी।
Image credits: Instagram@urban_elegancy_store
Hindi
बटरफ्लाई प्रिंट चंकी रिंग
आप अपनी सभी फिंगर पर अलग-अलग डिजाइन की चंकी रिंग भी पहन सकती हैं। सेंटर फिंगर पर इस तरह के एडजेस्टेबल बटरफ्लाई डिजाइन की चंकी रिंग ट्राई करें।