Bow Earrings: महंगा नहीं मॉडर्न का जमाना ! गोल्ड बो इयररिंग्स
jewellery Dec 25 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
हार्ट शेप बो इयररिंग्स
झाला-बाली से हटकर मिनिमल और एस्थेटिक लुक को विकल्प बनाएं। 2-3 ग्राम में नग स्टाइल हार्ट शेप बो इयररिंग्स बनकर तैयार हो जाएंगे। आप इसे ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल गोल्ड इयररिंग्स
ज्यादा पैसे नहीं खर्चा करना चाहते हैं तो मोती और गोल्ड के कॉम्बो पर ऐसी बो इयररिंग्स चुन सकते हैं। ये एथनिक से वेस्टर्न और यहां तक फॉर्मल के साथ स्टेटमेंट लुक देगी.
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड डायमंड इयररिंग्स
गोल्ड-डायमंड बो इयररिंग्स फैशन का नया स्टाइल है। ये स्मॉल होकर भी हर ड्रेस के साथ आसानी से मैच कर जाती है। आप भी कुछ एलिगेंट और एलीट चाहती हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन बो इयररिंग्स
मेटेलिक गोल्ड और स्टोन कॉम्बो वाले ऐसे बो इयररिंग्स ऑनलाइन स्टोर्स 10-15K तक खरीदे जा सकते हैं। यहां पर हार्ट शेप और फाइन लाइन के दो पैटर्न दिखाए गए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
3 ग्राम लटकन बो
चेहरा गोल और भरा हुआ है तो इस तरह के लटकन वाले बो इयररिंग्स चुनें। ये फेम को ओवर लिफ्ट करने के साथ टाइमलेस ब्यूटी देते हैं। आप 3 ग्राम में मिलती-जुलता पैटर्न बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मेटेलिक बो इयररिंग्स
अगर पैसों की टेंशन है तो मेटेलिक बो इयररिंग्स को चुनें। यहां बीच में डिजाइन प्लेन रखी गई है। हालांकि, आप स्टोन या फिर मीनाकारी वर्क संग इसे परचेज कर चार्मिंग ग्लो पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मिनिमल बो इयररिंग्स
मोतियों के साथ सोने के तारों का कटवर्क ट्रेडिशन+मॉडर्न का परफेक्ट मैच देता है। आप भी यूनिक बो इयररिंग्स चाहती हैं तो इसे पहनना अच्छा रहेगा। आजकल महिलाओं ये वैसे भी खूब भा रहा है।