3gm गोल्ड में दें हार्ट शेप हूप इयररिंग्स, बीवी का बरसेगा प्यार
jewellery Dec 26 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
हार्ट शेप डायमंड हूप इयररिंग्स
अगर आपको डायमंड और गोल्ड की चमक से प्यार है, तो इस इयररिंग्स को देख सकती हैं। हूप के साथ हार्ट शेप में डायमंड लटकन लगाया गया है। आप चाहें तो एडी भी लगवा कर बजट कम कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
हार्ट हूप
यहां पर दो तरह के हार्ट हूप दिए गए हैं। हार्ट शेप में बने हूप के ये दो डिजाइंस एक रेगुलर यूज के लिए बेस्ट है, तो दूसरा आप किसी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन एंड ट्विस्ट हार्ट शेप हूप
प्लेन और ट्विस्ट हार्ट शेप हूप यंग गर्ल को खूब पसंद आते हैं। वेस्टर्न के साथ-साथ आप एथनिक वियर पर इसे ट्राई कर सकी हैं।
Image credits: social media
Hindi
डबल हार्ट शेप इयररिंग्स
डबल हार्ट शेप इयररिंग्स डिजाइन बहुत ही प्यारा लगता है। आप अपनी बीवी को कुछ इस तरह की इयररिंग्स देकर उसका दिल जीत सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
क्लासिक हार्ट शेप इयररिंग्स
अगर आप इस तरह की एडी नग से सजे ट्विस्टे हार्ट शेप इयररिंग्स पहनकर महफिल में जाएंगी, तो सबकी नजर आप पर होगी। मॉडर्न एज की यह एक खूबसूरत इयररिंग्स हैं।
Image credits: social media
Hindi
हाफ गोल्ड हाफ नग हार्ट इयररिंग्स
इस तरह की इयररिंग्स स्कूल गोइंग या कॉलेज गोइंग गर्ल पर बहुत ही सुंदर लगती हैं। हार्ट के साथ-साथ स्टार की डिटेलिंग बहुत गॉर्जियस लग रही है।