ट्रेंडी यूनिसेक्स लुक के लिए आप इस तरह का कोट्स प्लेट गोल्ड ब्रेसलेट भी ले सकती हैं। इसमें एंजल, क्यूटी या लव जैसी प्लेट लगवाकर गोल्ड ब्रेसलेट चुनें। ये आजकल काफी ट्रेंड में हैं।
Image credits: Gemini- Pinterest
Hindi
एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसलेट
बो-पैटर्न या फैंसी डिजाइंस में आप इस तरह का एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसलेट भी चुन सकते हैं। ये मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स हैं। साथ ही बॉय और गर्ल दोनों के लिए आइडियल हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल गोल्ड चैन ब्रेसलेट
आप न्यूबॉर्न या टॉडलर के लिए ब्रेसलेट ले रहे हैं, तो सिंपल गोल्ड चैन डिजाइन सबसे सेफ माना जाता है। ऐसा सिंपल गोल्ड चैन ब्रेसलेट डिजाइन लड़कियों और लड़कों दोनों पर बराबर सूट करेगा।
Image credits: Gemini- Pinterest
Hindi
मिनिमल लेयरिंग स्टाइल ब्रेसलेट
मिनिमल लेयरिंग स्टाइल ब्रेसलेट यूनिसेक्स अपील के लिए बेस्ट हैं। इस तरह के डिजाइन में ब्रेसलेट थोड़े ब्रॉड दिखते हैं। इसमें चेन, लाइनिंग और बीड्स डिजाइंस आपको दिख जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
मैट फिनिश गोल्ड ब्रेसलेट
अगर आप बहुत शाइनी डिजाइन नहीं चाहते, तो मैट फिनिश गोल्ड ब्रेसलेट चुनें। ये एलिगेंट लुक के साथ जेंडर न्यूट्रल अपील देते हैं। साथ ही फेस्टिव और डेली वियर दोनों के लिए परफेक्ट हैं।
Image credits: malabargoldanddiamonds/instagram
Hindi
बेबी कॉइन यूनिसेक्स गोल्ड ब्रेसलेट
हल्का और सेफ पैटर्न चाहिए तो आपको ऐसा बेबी कॉइन यूनिसेक्स गोल्ड ब्रेसलेट लेना चाहिए। ये इमोशनल वैल्यू के साथ स्टाइलिश लुक देते हैं। ऐसे ब्रेसलेट पहनने में भी कंफर्टेबल रहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
पर्ल गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन
पर्ल गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन न्यूबॉर्न के साथ-साथ ग्रोइंग किड्स के लिए भी परफेक्ट हैं। इनको बार-बार बदलने की जरूरत नहीं होती है। बेटा हो या बेटी, दोनों के लिए प्रैक्टिकल चॉइस है।