Hindi

यूनिसेक्स गोल्ड ब्रेसलेट, बेटी हो या बेटा दोनों पर जमेंगी 6 जूलरी

Hindi

कोट्स प्लेट गोल्ड ब्रेसलेट

ट्रेंडी यूनिसेक्स लुक के लिए आप इस तरह का कोट्स प्लेट गोल्ड ब्रेसलेट भी ले सकती हैं। इसमें एंजल, क्यूटी या लव जैसी प्लेट लगवाकर गोल्ड ब्रेसलेट चुनें। ये आजकल काफी ट्रेंड में हैं।

Image credits: Gemini- Pinterest
Hindi

एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसलेट

बो-पैटर्न या फैंसी डिजाइंस में आप इस तरह का एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसलेट भी चुन सकते हैं। ये मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स हैं। साथ ही बॉय और गर्ल दोनों के लिए आइडियल हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल गोल्ड चैन ब्रेसलेट

आप न्यूबॉर्न या टॉडलर के लिए ब्रेसलेट ले रहे हैं, तो सिंपल गोल्ड चैन डिजाइन सबसे सेफ माना जाता है। ऐसा सिंपल गोल्ड चैन ब्रेसलेट डिजाइन लड़कियों और लड़कों दोनों पर बराबर सूट करेगा।

Image credits: Gemini- Pinterest
Hindi

मिनिमल लेयरिंग स्टाइल ब्रेसलेट

मिनिमल लेयरिंग स्टाइल ब्रेसलेट यूनिसेक्स अपील के लिए बेस्ट हैं। इस तरह के डिजाइन में ब्रेसलेट थोड़े ब्रॉड दिखते हैं। इसमें चेन, लाइनिंग और बीड्स डिजाइंस आपको दिख जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

मैट फिनिश गोल्ड ब्रेसलेट

अगर आप बहुत शाइनी डिजाइन नहीं चाहते, तो मैट फिनिश गोल्ड ब्रेसलेट चुनें। ये एलिगेंट लुक के साथ जेंडर न्यूट्रल अपील देते हैं। साथ ही फेस्टिव और डेली वियर दोनों के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: malabargoldanddiamonds/instagram
Hindi

बेबी कॉइन यूनिसेक्स गोल्ड ब्रेसलेट

हल्का और सेफ पैटर्न चाहिए तो आपको ऐसा बेबी कॉइन यूनिसेक्स गोल्ड ब्रेसलेट लेना चाहिए। ये इमोशनल वैल्यू के साथ स्टाइलिश लुक देते हैं। ऐसे ब्रेसलेट पहनने में भी कंफर्टेबल रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पर्ल गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन

पर्ल गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन न्यूबॉर्न के साथ-साथ ग्रोइंग किड्स के लिए भी परफेक्ट हैं। इनको बार-बार बदलने की जरूरत नहीं होती है। बेटा हो या बेटी, दोनों के लिए प्रैक्टिकल चॉइस है।

Image credits: Gemini- Pinterest

न्यू ईयर पार्टी में दिखेगी सितारों से चमक, कानों में पहने ये स्टार शेप इयररिंग्स

2025 के मोस्ट ट्रेंडिंग इयररिंग, 1K में Genz गर्ल्स खरीदें लेटेस्ट पीस

कम दाम में गर्लफ्रेंड को दें 6 जरकन ज्वेलरी गिफ्ट, नए साल में होगी इंप्रेस!

22kt Gold Earrings: हार्ट शेप का दिलकश अंदाज इयररिंग को बनाएगा खास