Hindi

20K में बनवाएं 4 गोल्ड आइटम, सस्ते में मोटा इनवेस्टमेंट

Hindi

कम बजट में गोल्ड जूलरी आइटम

20,000 रुपये में 3–4 हल्के गोल्ड आइटम बनवाकर आप भविष्य की सेफ्टी बैलेंस कर सकते हैं। स्मार्ट लोग भारी जूलरी नहीं, बल्कि स्मॉल लेकिन स्ट्रॉन्ग गोल्ड इनवेस्टमेंट करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

गोल्ड स्टड ईयररिंग पावरफुल इनवेस्टमेंट

छोटे गोल्ड स्टड्स महिलाओं से लेकर बच्चों तक सबके लिए पसंद किए जा रहे हैं। 0.3 से 0.5 ग्राम के सिंपल गोल्ड स्टड्स आप 3,000 से 5,000 रुपये के बीच बनवा सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कम दाम में मिनी गोल्ड पेंडेंट

0.5 से 0.7 ग्राम का छोटा गोल्ड पेंडेंट 4000 से 6000 रुपये में बन जाता है। आप चाहें तो इसमें ओम, दिल, फ्लोरल डिजाइन जैसे सिंपल ऑप्शन चुन सकते हैं। Fससे खर्च और कम हो जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पतली गोल्ड रिंग बेस्ट चॉइस

गोल्ड रिंग हमेशा से सबसे सेफ इनवेस्टमेंट मानी जाती है। 0.8 से 1 ग्राम की सिंपल 14-18 कैरेट वाली गोल्ड रिंग 6,000 से 8,000 रुपये में बन सकती है। ये कभी फैशन से बाहर नहीं जाती हैं।

Image credits: gemini ai
Hindi

बेबी गोल्ड नोज पिन

अगर आपके घर में बेटी है या फ्यूचर के लिए कुछ सेफ रखना चाहते हैं, तो गोल्ड नोज पिन भी बढ़िया है। ये 0.3 से 0.5 ग्राम में मिल जाते हैं, जिनकी कीमत लगभग 3000 से 4000 रुपये तक होती है।

Image credits: instagram

नए साल 2026 में पैरों की बढ़ाएं नूर, पहनें स्टोन वर्क पायल डिजाइंस

यूनिसेक्स गोल्ड ब्रेसलेट, बेटी हो या बेटा दोनों पर जमेंगी 6 जूलरी

न्यू ईयर पार्टी में दिखेगी सितारों से चमक, कानों में पहने ये स्टार शेप इयररिंग्स

2025 के मोस्ट ट्रेंडिंग इयररिंग, 1K में Genz गर्ल्स खरीदें लेटेस्ट पीस