20,000 रुपये में 3–4 हल्के गोल्ड आइटम बनवाकर आप भविष्य की सेफ्टी बैलेंस कर सकते हैं। स्मार्ट लोग भारी जूलरी नहीं, बल्कि स्मॉल लेकिन स्ट्रॉन्ग गोल्ड इनवेस्टमेंट करते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
गोल्ड स्टड ईयररिंग पावरफुल इनवेस्टमेंट
छोटे गोल्ड स्टड्स महिलाओं से लेकर बच्चों तक सबके लिए पसंद किए जा रहे हैं। 0.3 से 0.5 ग्राम के सिंपल गोल्ड स्टड्स आप 3,000 से 5,000 रुपये के बीच बनवा सकते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
कम दाम में मिनी गोल्ड पेंडेंट
0.5 से 0.7 ग्राम का छोटा गोल्ड पेंडेंट 4000 से 6000 रुपये में बन जाता है। आप चाहें तो इसमें ओम, दिल, फ्लोरल डिजाइन जैसे सिंपल ऑप्शन चुन सकते हैं। Fससे खर्च और कम हो जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
पतली गोल्ड रिंग बेस्ट चॉइस
गोल्ड रिंग हमेशा से सबसे सेफ इनवेस्टमेंट मानी जाती है। 0.8 से 1 ग्राम की सिंपल 14-18 कैरेट वाली गोल्ड रिंग 6,000 से 8,000 रुपये में बन सकती है। ये कभी फैशन से बाहर नहीं जाती हैं।
Image credits: gemini ai
Hindi
बेबी गोल्ड नोज पिन
अगर आपके घर में बेटी है या फ्यूचर के लिए कुछ सेफ रखना चाहते हैं, तो गोल्ड नोज पिन भी बढ़िया है। ये 0.3 से 0.5 ग्राम में मिल जाते हैं, जिनकी कीमत लगभग 3000 से 4000 रुपये तक होती है।