Hindi

10K में खरीदें 10 सिल्वर आइटम, ऊपर से लेकर नीचे तक सज जाएंगी

Hindi

बेस्ट 10 सिल्वर जूलरी आइटम

अगर आप सही सिलेक्शन करें, तो सिर्फ 10,000 रुपये में भी 10 सिल्वर आइटम खरीदे जा सकते हैं, जिनसे आप हेड से लेकर टो तक पूरा लुक कंप्लीट कर सकती हैं। देखें बेस्ट जूलरी ऑप्शन।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर रिंग डिजाइंस

सिल्वर रिंग्स आजकल बहुत ट्रेंड में हैं। एक स्टेटमेंट रिंग या फिर दो मिनिमल रिंग्स मिलाकर आप लगभग 400 से 600 रुपये में ले सकती हैं। ये हाथों को बहुत ग्रेसफुल लुक देती हैं।

Image credits: instagram-
Hindi

सिल्वर चार्मिंग नोज रिंग

सिंपल और फैंसी स्टाइल वाली सिल्वर चार्मिंग नोज रिंग आपके पूरे लुक को कंप्लीट कर देती है। इसकी कीमत लगभग 300 से 500 रुपये होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर पेंडेंट नेकलेस

गले में पहनी गई जूलरी पूरे लुक को बदल देती है। एक सिंपल मिनिमल पेंडेंट नेकलेस 1,200 से 1,500 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे आप डेली वियर से लेकर पार्टी आउटफिट तक कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर झुमके

अगर आप फेस्टिव या एथनिक लुक चाहती हैं, तो सिल्वर झुमके बेस्ट रहते हैं। मीडियम साइज के झुमके 2000 से 3,200 रुपये में मिल जाते हैं और साड़ी या कुर्ता सेट के साथ शानदार लगते हैं।

Image credits: gemini AI
Hindi

सिल्वर माथा पट्टी या मिनी टिक्का

सिंपल सिल्वर माथा पट्टी या छोटा टिक्का काफी ट्रेंड में है। यह न ज्यादा हैवी लगता है और न ही ओवरडन। इसकी कीमत आमतौर पर 700 से 900 रुपये के बीच होती है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

सिल्वर पायल जूलरी

पायल के बिना सिल्वर जूलरी कलेक्शन अधूरा लगता है। एक जोड़ी सिल्वर पायल 900 से 1,200 रुपये में मिल जाती है और ये आपके हर कदम को खास बना देती है।

Image credits: Facebook
Hindi

सिल्वर कमरबंद

अगर आप फेस्टिव या ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो सिल्वर कमरबंद जरूर ट्राई करें। सिंपल और लाइटवेट सिल्वर कमरबंद 1,200 से 1,500 रुपये में मिल जाता है, जो बेहद खूबसूरत लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी सिल्वर बिछिया

आजकल सिल्वर बिछिया सिर्फ शादीशुदा महिलाओं तक सीमित नहीं रही। सिंपल डिजाइन की सिल्वर बिछिया 300 से 500 रुपये में मिल जाती है, जो पैरों को एलिगेंट लुक देती है।

Image credits: Instagram parnikajewels
Hindi

सिल्वर ब्रेसलेट या कड़ा

सिल्वर ब्रेसलेट या पतला कड़ा हाथों की खूबसूरती बढ़ा देता है। सिंपल डिजाइन वाला ब्रेसलेट 700 से 1,000 रुपये में मिल जाता है, जो इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स पर जंचता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर स्टड ईयररिंग

हर लड़की की जूलरी बॉक्स में सिल्वर स्टड्स होना जरूरी है। सिंपल डिजाइन के सिल्वर स्टड्स आप 600 से 800 रुपये में आसानी से खरीद सकती हैं।

Image credits: Gemini AI

साल 2025 में वायरल रहे ये 7 कुंदन इयररिंग, आप भी कानों में सजाएं

20K में बनवाएं 4 गोल्ड आइटम, सस्ते में मोटा इनवेस्टमेंट

नए साल 2026 में पैरों की बढ़ाएं नूर, पहनें स्टोन वर्क पायल डिजाइंस

यूनिसेक्स गोल्ड ब्रेसलेट, बेटी हो या बेटा दोनों पर जमेंगी 6 जूलरी