Hindi

Ghungroo Payal: गूंज उठेगा घर, लोहड़ी पर पोती को दें सिल्वर पायल

Hindi

मीनाकारी सिल्वर पायल

लोहड़ी पर पोती के लिए तोहफा खरीदने की सोच रही हैं तो 5 हजार के बजट में देखें बेबी सिल्वर पायल डिजाइन। तस्वीर में चांदी डिस्क-बॉल डिजाइन के घुंघरू लगे हैं। इसे पहन लाडो मोहक लगेगी।

Image credits: instagram- jjgoldandsilver
Hindi

सिल्वर स्टोन पायल

पोती को विरासत सौंपते हुए चांदी-जालीदार चेन पर आने वाली सिल्वर एंक्लेट को चुनें। जो S शेप की कड़ियों और मनकों से लैस है। हूबहू तो नहीं मिलता-जुलता पैटर्न सुनार के यहां मिल जाएगा।

Image credits: instagram- jjgoldandsilver
Hindi

सिंपल सिल्वर पायल

बच्चों की त्वचा नाजुक होती है। ऐसे में ज्यादा भारी पैटर्न की बजाय स्टिक वाली घुंघरू वाली पायल चुनें। ये हल्की और आरामदायक डिजाइन है, जो बेटी के लिए चुनी जा सकती है।

Image credits: instagram- jjgoldandsilver
Hindi

राजस्थानी चांदी की पायल

लाडो 2-4 साल की है तो फिलिग्री कटवर्क पर चांदी के फ्रेम में आने वाली घुंघरू पायल राजसी ठाठ देगी। यहां  पारंपरिक S लॉक दिया गया है, मिलती-जुलती डिजाइन डोरी पैटर्न पर चुन सकते हैं।

Image credits: instagram- jjgoldandsilver
Hindi

घुंघरू वाली पायल डिजाइन

बच्चों के लिए क्वालिटी पायल चुने ताकि ये टूटे ना। बारीक चेन- मल्टीकलर बीड्स पर इस सिल्वर एंक्लेट को विकल्प बनाएं। ये डिजाइन कुछ ज्यादा ही खूबसूरत है जिसे मनके मनमोहक बना रहे हैं।

Image credits: instagram- jjgoldandsilver
Hindi

झालर स्टाइल सिल्वर पायल

झालर और लाल रंग के नगीनों पर ये पायल चौड़ी डिजाइन पर आती है। जहां छोटे-बड़े लाल-नीले, हरे पत्थरों का काम है। आप इसे बिटिया के लिए 3-5 हजार रु की रेंज में ले सकती हैं।

Image credits: instagram- jjgoldandsilver
Hindi

बेबी पायल डिजाइन सिल्वर

मजबूती के साथ मॉडर्न लुक चाहिए तो राजकुमारी के लिए अटैचिंग पैटर्न पर ऐसी चांदी पायल चुनें। ये ट्रेडिशनल होकर भी मॉडर्न लगती है। साथ में लगे घुंघरू खूबसूरती बढ़ा देते हैं। 

Image credits: instagram- jjgoldandsilver

Kada Designs: कम कीमत में गोल्ड जैसा ठाठ, 1 ग्राम बैंगल डिजाइन

Silver Kada: ऑफिस लुक में चार चांद लगाएंगे ये 6 सिल्वर कड़ा डिजाइन

दिल तक पहुंचेगी दिल की बात! BF संग डेट पर पहनें 7 हार्ट शेप इयररिंग

10k से कम में खरीदें ये 6 सुई-धागा इयररिंग्स, हर लुक लगेगा क्लासी