कानों में हैवी इयररिंग्स की जगह सिंपल सी गोल्ड बालियां खूबसूरत लगती है। आप किस-क्रॉस पैटर्न वाली छोटी सी गोल्ड बाली अपनी बेटी के लिए ले सकते हैं, जो आसानी से 10000 में आ जाएगी।
बिटिया के कानों में इस तरह से पत्तियों की डिजाइन बने इयररिंग्स भी बहुत खूबसूरत लगेंगे। ये लाइट वेट होने के साथ ही बहुत ही मॉडर्न और ट्रेंडी लुक भी देंगे।
यूनिक और ट्रेंडी गोल्ड ज्वेलरी के लिए आप इस तरीके का स्टड्स और बाली डिजाइन भी चुन सकते हैं। जिसमें सामने एक डायमंड का स्टोन लगा हुआ है और पीछे बाली का पैटर्न है।
लाइटवेट और डेली वियर ज्वेलरी में इस तरीके के राउंड बॉल्स वाले स्टड इयररिंग्स आप चुन सकते हैं। ये कंफर्टेबल होने के साथ ही ड्यूरेबल भी होते हैं।
बिटिया के कानों में इस तरह से फूलों के डिजाइन वाले छोटे-छोटे स्टड इयररिंग्स भी बहुत खूबसूरत लगेंगे। ये लाइट वेट होने के साथ ही बहुत रीजनेबल भी पडेंगे।
सिंपल सी बाली की जगह आप इस तरह से छोटी सी बाली में नीचे कॉइन डिजाइन के चार्म्स वाला पैटर्न भी चुन सकते हैं। ये बिटिया के कानों में बहुत ही खूबसूरत लगेंगे।
लाइटवेट ज्वेलरी में आप एक से डेढ़ ग्राम में इस तरीके के स्टार शेप के इयररिंग्स भी चुन सकते हैं, जो हल्के होने के साथ ही डेली वियर में आसानी से कैरी भी किया जा सकते हैं।