Hindi

दोनों हाथों में चूड़ियों का फैशन हुआ पुराना! चुनें 5 नए फैंसी स्टाइल

Hindi

एक हाथ पहनें हाथफूल

आप एथनिक लुक को खास बनाने के लिए एक हाथ में गोल्डन बैंगल पहनें और दूसरे में गोल्डन हाथफूल। यकीन मानिए ये ट्रेंडी लुक आपको सबसे खास बना देगा।

Image credits: Gemini AI
Hindi

एक हाथ बैंगल और दूसरे में हैवी कंगन

अब दोनों हाथों में चूड़ियां पहनने का फैशन काफी पुराना हो गया है। एक हाथ में बैंगल्स और दूसरे हाथ में मैचिंग कड़ा या कंगन पहन आप सज सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

मिनिमल बैंगल के साथ वॉच

आप मिनिमल मैटल बैंगल और ब्रेसलेट को एक हाथ में सजाकर दूसरे में वॉच के साथ ब्रेसलेट पहनें। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

बैंगल के साथ पहनें वॉच

दोनों हाथ में बैंगल पहनने के बजाय आप एक हाथ में बैंगल और दूसरे में अपनी पसंदीदा वॉच पहन सकती हैं। ये लुक काफी रीगल लगता है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

बैंगल के साथ पेयर करें हैवी कंगन

ब्रेसलेट और बैंगल मैचिंग खरीदें। अब एक हाथ में गोल्डन और पर्ल से सजी चूड़ियां पहनें और दूसरे हाथ में मैचिंग 2 से 3 ब्रेसलेट। इस तरह से दोनों हाथों में चूड़ियां नहीं पहननी पड़ेंगी। 

Image credits: Gemini AI

Anklet Design: नन्हे पैर करेंगे शाइन, ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर कड़ा पायल

फूल से नाजुक और हल्के, 10K में लें बिटिया के लिए प्यारी गोल्ड बालियां

कश्मीर की कली सी दिखाएं अदाएं! पहनें 6 फैंसी कश्मीरी इयररिंग्स

9KT गोल्ड रिंग डिजाइंस, इंगेजमेंट पर ना खर्चे ज्यादा पैसे