दोनों हाथों में चूड़ियों का फैशन हुआ पुराना! चुनें 5 नए फैंसी स्टाइल
jewellery Dec 30 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:INSTAGRAM
Hindi
एक हाथ पहनें हाथफूल
आप एथनिक लुक को खास बनाने के लिए एक हाथ में गोल्डन बैंगल पहनें और दूसरे में गोल्डन हाथफूल। यकीन मानिए ये ट्रेंडी लुक आपको सबसे खास बना देगा।
Image credits: Gemini AI
Hindi
एक हाथ बैंगल और दूसरे में हैवी कंगन
अब दोनों हाथों में चूड़ियां पहनने का फैशन काफी पुराना हो गया है। एक हाथ में बैंगल्स और दूसरे हाथ में मैचिंग कड़ा या कंगन पहन आप सज सकती हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
मिनिमल बैंगल के साथ वॉच
आप मिनिमल मैटल बैंगल और ब्रेसलेट को एक हाथ में सजाकर दूसरे में वॉच के साथ ब्रेसलेट पहनें।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
बैंगल के साथ पहनें वॉच
दोनों हाथ में बैंगल पहनने के बजाय आप एक हाथ में बैंगल और दूसरे में अपनी पसंदीदा वॉच पहन सकती हैं। ये लुक काफी रीगल लगता है।
Image credits: Gemini AI
Hindi
बैंगल के साथ पेयर करें हैवी कंगन
ब्रेसलेट और बैंगल मैचिंग खरीदें। अब एक हाथ में गोल्डन और पर्ल से सजी चूड़ियां पहनें और दूसरे हाथ में मैचिंग 2 से 3 ब्रेसलेट। इस तरह से दोनों हाथों में चूड़ियां नहीं पहननी पड़ेंगी।